करंट से मरे युवक का पंचनामा भरने गये दरोगा खुद भी काल के गाल में समा गए।
चमोली नमामि गंगे प्रोजेक्ट में बड़ा हादसा
16 की मौत, घायलों को हैलिकॉप्टर से एम्स भेजा।
चमोली पीपलकोटी क्षेत के अंतर्गत नमामि प्रोजेक्ट की साईट पर उस समय करंट फैल गया जब प्रोजेक्ट के डाऊन हुए तीसरे फेज को विधुत विभाग के कर्मचारियों ने तीसरे फेज को जोड़ा।
तीसरा फेज जोड़ते ही मीटर से तारों तक पूरे प्रोजेक्ट में करंट फैल गया और वहां मौके पर मौजूद 23 लोगों में से 20 करंट का शिकार हो कर मौत के मुंह में समा गए।
मिली जानकारी के अनुसार आज बुधवार को सुबह प्रोजेक्ट के केयर टेकर द्वारा फोन ना उठाये जाने पर प्रोजेक्ट के इंचार्ज द्वारा जांच की तो प्रोजेक्ट केयर टेकर को करंट लगने के कारण मृत पाया गया।
बंद विद्युत लाइन बहाल करने पहुंचे कर्मचारी, और मृतक का पंचनामा भरने के लिए पहुंचे पीपल कोटी के चौकी इंचार्ज प्रदीप रावत और होमगार्ड मुकंदी नाथ भी प्रोजेक्ट में मौजूद थे।
प्रोजेक्ट के केयर टेकर,पीपल कोटी हरमनी ग्राम के स्थानीय युवक गणेश की मौत से उग्र लोगों की भीड भी मौके पर मौजूद थी।
तभी विद्युत कर्मचारियों द्वारा तीसरे फेज को बहाल करते ही पूरे प्रोजेक्ट में करंट फैल गया और एक बड़ी और दुखद घटना हो गई।
सभी घायलों को हैलिकॉप्टर से एम्स भेजने की व्यवस्था करने के साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए घटना की जांच के आदेश दिए हैं।