Cash seized, मंगलौर विधानसभा उपचुनाव, बिना वैध दस्तावेज फिर पकडी 100000/- (एक लाख रुपये) नगदी।

Cash seized, Mangalore Assembly by-election, Rs 100000/- (one lakh rupees) cash seized again without valid documents.

Cash seized, मंगलौर विधानसभा सीट -33 के उप निर्वाचन -2024 के दृष्टिगत एसएसपी हरिद्वार एवं जिला निर्वाचन अधिकारी हरिद्वार के निर्देश पर FST एवं SST टीम द्वारा सख्त चैकिंग कर संदिग्ध वाहनों से लगातार अवैध रूप से ले जाई जा रही नगदी व नशीली सामग्री बरामद की जा रही है।

Cash seized, आज 29/06/2024 को चेकिंग पॉइंट नहरपुल मंगलौर SST पोस्ट पर FST/SST टीम के अपर उप निरीक्षक नरेंद्र सिंह राठी, अपर उप निरीक्षक कांता प्रसाद, कांस्टेबल रविंद्र तोमर, SST टीम प्रभारी विकास गौतम द्वारा चैकिंग के दौरान काले रंग की सफारी को रोका गया।

वाहन की तलाशी में वाहन से नगद धनराशी ₹100000/- (एक लाख रुपये मात्र) संदिग्ध अवस्था में बरामद हुई , cash seized, जब पूछताछ की गई तो चालक देव ज्योति देवनाथ पुत्र दीपक देवनाथ निवासी दीपगंगा अपार्टमेंट्स सिडकुल हरिद्वार कोई भी वैद्य प्रपत्र, बैंक डिटेल आदि प्रस्तुत नहीं कर पाया।

टीम द्वारा मौके पर उक्त धनराशि की जब्ती ,
Cash seized, की कार्रवाई कर धनराशि को अग्रिम कार्रवाई हेतु थाना कोतवाली मंगलौर में दाखिल किया गया है, Cash seized

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *