चर्म पर चुनाव प्रचार और भावनाओं में उबाल,बात तहरीर तक पहुंची।
Charam par chunav prachar or bhavnaon me ubaal
Charam par, हरिद्वार में चुनाव प्रचार चर्म पर पहुंचता जा रहा है, पिछले दो दिनों से चुनावी सरगर्मियां काफी तेज हो चुकी है।
सरगर्मियों के साथ ही भावनाओं में उबाल इस कदर बढ़ गया है कि आज भगवान पुर गागलहेडी क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत और निर्दलीय प्रत्याशी उमेश कुमार के समर्थक आमने-सामने भिड गए, नौबत यहां तक आई कि भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत के गनर ने उमेश कुमार और समर्थकों के विरुद्ध भगवान पुर थाने में तहरीर देते हुए सरकारी कर्मचारी पर ड्यूटी के दौरान हमले का आरोप लगाया है, तहरीर में गनर अरुण बहुखंडी ने कहा है कि उसपर जानलेवा हमला सरकारी कार्यों के दायित्व निर्वहन के दौरान किया गया है। जो कि गंभीर अपराध की श्रेणी मैं हैं।