Chardham Bus accident, टिहरी कौड़ियाला के पास तेलंगाना के श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी कई घायल।

Chardham Bus accident: A bus full of devotees from Telangana overturned near Tehri Kaudiyala, many injured.

SDRF, उत्तराखंड ने किया त्वरित प्राथमिक उपचार, सभी यात्री सुरक्षित

Chardham Bus accident, आज 28 मई 2024 की सुबह तेलंगाना से चार धाम यात्रा पर आये श्रद्धालुओं से भरी बस बद्रीनाथ से वापस लौटते समय कौड़ियाला के पास ब्रेक फैल होने से रोड पर ही पलट गयी है।

ब्रेक फेल होने के बावजूद बस के सडक पर ही पलट जाने से भयंकर हादसा होते होते टल गया, कुछ यात्रियों के घायल होने पर ही मामला टल गया।

SDRF टीम को घटना की सूचना जैसे ही मिली हमेशा तत्पर SDRF टीम सूचना पर SI नीरज चौहान के नेतृत्व में SDRF टीम तत्काल मौके के लिए रवाना हुई।

SDRF के अनुसार बस अनियंत्रित होकर रोड पर ही पलट गई थी जिसमें तेलंगाना निवासी 28 लोग सवार थे।

Chardham Bus accident, SDRF टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर त्वरित रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते हुए घटना में घायल हुए लोगों प्राथमिक उपचार दिया गया। सभी यात्रियों को अन्य वाहनों द्वारा उनके सामान सहित ऋषिकेश भिजवाया गया।
SDRF रेस्क्यू टीम में 1-Si श्री नीरज चौहान 2- का0 सुभाष चंद्र ,3- का0 अमित नौटियाल ,4- का0 विक्रम सिंह ,5- पैरामेडिक्स संदीप रतूड़ी,6- नंदकिशोर ने यात्रियों को मौके पर राहत और सहायता पहुंचाई।,Chardham Bus accident

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *