देहरादून। उत्तराखंड राज्य स्थापना की “रजत जयंती” के उपलक्ष्य में दिनांक 3 व 4 नवम्बर, 2025 को आयोजित होने वाले विशेष सत्र की तैयारियों के परिप्रेक्ष्य में राज्य के मुख्य सचिव श्री आनंद बर्धन एवं गृह विभाग के सचिव श्री शैलेश बगोली द्वारा मा० मंत्री श्री सुबोध उनियाल जी से भेंट की।
बैठक में आगामी विशेष सत्र की रूपरेखा, कार्यक्रम की व्यवस्थाओं तथा राज्य स्थापना के 25 वर्षों की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुँचाने हेतु किए जा रहे प्रयासों पर विस्तृत विचार-विमर्श हुआ। इसके साथ ही उत्तराखंड के विकास यात्रा के भविष्य के रोड-मैप को लेकर भी समीक्षात्मक चर्चा की गई।
ज्ञातव्य है कि राज्य सरकार द्वारा पंचम विधानसभा वर्ष, 2025 के इस विशेष सत्र के लिए विधायी एवं संसदीय कार्यों का गुरुत्तर दायित्व मा० मंत्री श्री सुबोध उनियाल जी को सौंपा गया है, जो वन, भाषा, निर्वाचन एवं तकनीकी शिक्षा विभाग का दायित्व भी संभाल रहे हैं।
इस अवसर पर मा० राष्ट्रपति जी के संभावित आगमन को ध्यान में रखते हुए सदन एवं सदन के बाहर सभी व्यवस्थाओं को समेकित रूप से सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए।
मा० मंत्री श्री सुबोध उनियाल जी ने कहा कि “उत्तराखंड राज्य की 25 वर्ष की विकास यात्रा समर्पण, संघर्ष और सेवा की कहानी है। यह विशेष सत्र हमारे लिए आत्ममंथन और भविष्य की दिशा तय करने का अवसर होगा। राज्य सरकार द्वारा इस आयोजन को ऐतिहासिक और जन-भागीदारी से परिपूर्ण बनाने के लिए सभी स्तरों पर तैयारी की जा रही है।”