Cloudburst in Nandanagar, चमोली के नंदानगर में बादल फटा जन-धन का भारी नुक्सान
Cloudburst in Nandanagar, Chamoli, causes massive loss of life and property
प्रारम्भिक जानकारी,6 भवन पूर्ण छतिग्रस्त, घटना मे 5 लोग लापता, 2 को बचा लिया गया, डीएम एवं एसपी चमोली घटनास्थल पर।
Cloudburst in Nandanagar, जनपद चमोली के नंदानगर क्षेत्र अंतर्गत कुंतरी एवं धुर्मा गाँव में अचानक हुई अतिवृष्टि से जन-धन को भारी नुकसान हुआ है। प्रारंभिक सूचना के अनुसार कुछ ग्रामीण लापता बताए जा रहे हैं, चमोली पुलिस के अनुसार नगर पंचायत नंदानगर के वार्ड कुन्तरि लगाफाली मे भारी वर्षा के कारण मलबा आने से 6 भवन पूर्ण छतिग्रस्त हुए है घटना मे 5 लोग लापता है 2 को बचा लिया गया है।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस व प्रशासन की टीमें तुरंत राहत एवं बचाव कार्य में जुट गई हैं।
डीएम एवं एसपी चमोली घटनास्थल के लिए रवाना हो चुके हैं और लगातार स्थिति की मॉनिटरिंग कर रहे है,एसडीआरएफ टीम नंदप्रयाग पंहुच गयी है, एनडीआरएफ भी नन्द प्रयाग के लिए गोचर से नन्दप्रयाग को रवाना हो गयी है सूत्रों के अनुसार मेडिकल टीम,तीन 108 एम्बुलेंस मौके पहुंच गई है, जबकि नंदानगर मार्ग कई स्थानों पर अवरुद्ध हो गया है, जिसे खोलने के लिए प्रयास तेज़ किए जा रहे हैं। विडियो देख कर स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है कि एसडीआरएफ और पुलिस किस तरह हालात का मुकाबला कर मौके पर पहुंच रही है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनपद चमोली के नंदानगर घाट क्षेत्र में हुई अतिवृष्टि से आसपास के घरों को क्षति पहुंचने की घटना पर दुःख व्यक्त किया है।
अपने सरकारी सूचना तंत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री ने कहा कि स्थानीय प्रशासन, उत्तराखण्ड एसडीआरएफ व पुलिस की टीमें तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हुई हैं।
मुख्यमंत्री इस संबंध में निरंतर प्रशासन से संपर्क में हैं और स्वयं स्थिति की गहन निगरानी कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने ईश्वर से सभी के सकुशल होने की प्रार्थना की है।
केदारनाथ विधानसभा विधायक आशा नौटियाल ने दुर्घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा जनपद चमोली के नन्दानगर क्षेत्र में देर रात अतिवृष्टि से हुए नुकसान की सूचना बहुत दुखद है। स्थानीय प्रशासन,एसडीआरएफ, एनडीआरएफ सहित अन्य राहत एवं बचाव दल घटनास्थल की ओर है। बाबा केदारनाथ से सभी के सकुशल होने की प्रार्थना करती हूं।
चमोली पुलिस ने आमजन से अपील की है कि धैर्य बनाए रखें तथा किसी भी प्रकार की अपुष्ट सूचना/अफवाहों पर ध्यान न दें। प्रशासन व पुलिस पूरी तत्परता से राहत व बचाव कार्य में जुटे हैं।
*चमोली जनपद के नंदानगर क्षेत्र में बादल फटने के दौरान SDRF का रेस्क्यू अभियान जारी*
आज दिनांक 18 सितम्बर 2025 को प्रातः लगभग 03:00 बजे जिला नियंत्रण कक्ष, चमोली से सूचना प्राप्त हुई कि नगर पंचायत नंदानगर के कुन्तरी लगाफाली, कुन्तरी लगा सरपाणी व धूर्मा वार्ड में बादल फटने की घटना हुई है। घटना में 27-30 भवनों/गौशाला के क्षतिग्रस्त होने की सूचना प्राप्त हुई।
उक्त सूचना पर SDRF पोस्ट गोचर से उप निरीक्षक श्री जगमोहन के नेतृत्व में टीम घटनास्थल हेतु तत्काल रवाना हुई। मार्ग अवरुद्ध होने व क्षेत्र में लगातार भारी वर्षा के कारण टीम को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। SDRF टीम लगभग 08 किमी पैदल मार्ग से होते घटनास्थल पर पहुँच चुकी है। मौके पर स्थानीय पुलिस व प्रशासन, DDRF इत्यादि की टीमें मौजूद है।
स्थानीय पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना में अब तक 10 लोगों के मलबे में लापता होने की संभावना है। साथ ही 02 महिलाओं व 01 बच्चे को घायल अवस्था में निकालकर उपचार हेतु भेजा गया है।
एसडीआरएफ टीम द्वारा अन्य प्रभावित/लापता व्यक्तियों की खोज एवं राहत-बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है।