कमान्डेंट SDRF मणिकांत मिश्रा ने सिलक्यारा टनल में ऑन ग्राउंड सम्भाली राहत एवं बचाव कार्यों की कमानकमान्डेंट SDRF मणिकांत मिश्रा ने सिलक्यारा टनल में ऑन ग्राउंड सम्भाली राहत एवं बचाव कार्यों की कमान

कमान्डेंट SDRF मणिकांत मिश्रा ने सिलक्यारा टनल में ऑन ग्राउंड सम्भाली राहत एवं बचाव कार्यों की कमान

Commandant SDRF Manikant Mishra took command of relief and rescue operations on ground in Silkyara Tunnel.

उत्तरकाशी के ब्रह्मखाल बड़कोट के बीच सुरंग धसने के कारण भीतर फंसे हुए 40 व्यक्तियों का बचाव कार्य गतिमान है।

SDRF के राहत एवं बचाव अभियान का कमान्डेंट SDRF, मणिकांत मिश्रा ने मौके पर पहुँचकर जायज़ा लिया।

कमान्डेंट SDRF मणिकांत मिश्रा ने सिलक्यारा टनल में ऑन ग्राउंड सम्भाली राहत एवं बचाव कार्यों की कमान
कमान्डेंट SDRF मणिकांत मिश्रा ने सिलक्यारा टनल में ऑन ग्राउंड सम्भाली राहत एवं बचाव कार्यों की कमान

कमांडेंट मणिकांत मिश्रा ने घटनास्थल पर SDRF टीमों को शीघ्रता से राहत एवं बचाव कार्यों को करने के महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए, उनके नेतृत्व में राहत एवं बचाव कार्य और प्रभावी तौर पर किये जा रहे है।

कमान्डेंट SDRF मणिकांत मिश्रा ने सिलक्यारा टनल में ऑन ग्राउंड सम्भाली राहत एवं बचाव कार्यों की कमान
कमान्डेंट SDRF मणिकांत मिश्रा ने सिलक्यारा टनल में ऑन ग्राउंड सम्भाली राहत एवं बचाव कार्यों की कमान

12 नवंबर को सुबह लगभग चार बजे ब्रह्मखाल-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिलक्यारा से डंडालगांव तक निर्माणाधीन टनल का एक हिस्सा (सिलक्यारा की तरफ) अचानक टूट गया था। जिसमें 40 मजदूर अन्दर फंसे होने की आशंका जताई गई थी। घटना की जानकरी मिलते ही पुलिस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, फायर, आपातकालीन 108 व निर्माणाधीन टनल में कार्यदायी संस्था की मशीनरी मौके पर पहुंचकर बोरवेलिंग व टनल खुलवाने का कार्य करने में जुट गई थी।

सेनानायक SDRF द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि SDRF की रेस्क्यू टीमें कल से ही टनल में राहत एवं बचाव कार्यों को समर्पित होकर कर रही है, फंसे हुए लोगों की हर तरीके से सहायता की जा रही है।

कमान्डेंट SDRF मणिकांत मिश्रा ने सिलक्यारा टनल में ऑन ग्राउंड सम्भाली राहत एवं बचाव कार्यों की कमान
कमान्डेंट SDRF मणिकांत मिश्रा ने सिलक्यारा टनल में ऑन ग्राउंड सम्भाली राहत एवं बचाव कार्यों की कमान

SDRF टीमें मौके पर कड़ी नजर बनाये हुए है, सुरंग में फंसे लोगों को शीघ्रातिशीघ्र रेस्क्यू करने हेतु रेस्क्यू ऑपरेशन गतिमान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *