consignment of medicines, हरिद्वार सिडकुल की दवा कम्पनी एकम्स से अयोध्या के लिए दवाईयों की बड़ी खेप रवाना।

consignment of medicines, left for Ayodhya from Haridwar Sidcul’s pharmaceutical company Ecums.

विहिप के प्रान्त संगठन मंत्री अजय कुमार और एकम्स की चेयरमैन अर्चना जैन ने भग्वाध्वज लहरा कर किया खेप को रवाना।

consignment of medicines, 22जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर में भगवान रामलला का प्राण प्रतिष्ठा समारोह में पहुंचने वाली भारी भीड़ की स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए हरिद्वार के सिडकुल की दवा निर्मात्री कंपनी एकम्स ड्रग्स ने अपने सामाजिक दायित्व के अंतर्गत विश्व हिन्दू परिषद के प्रान्त संगठन मंत्री अजय कुमार की प्रेरणा से आवश्यक दवाइयों की एक बड़ी खेप को अयोध्या के लिए आज 17जनवरी को रवाना की ,consignment of medicines

consignment of medicines, हरिद्वार सिडकुल की दवा कम्पनी एकम्स से अयोध्या के लिए दवाईयों की बड़ी खेप रवाना।
consignment of medicines, हरिद्वार सिडकुल की दवा कम्पनी एकम्स से अयोध्या के लिए दवाईयों की बड़ी खेप रवाना।

श्री रामजन्मभूमि अयोध्या में पुर्नस्थापित राम मंदिर में भगवान रामलला का प्राण प्रतिष्ठा समारोह आगामी 22 जनवरी को होने वाला हैं।

संपूर्ण देश में भगवान राम के दिव्य दर्शनों के प्रति अभूतपूर्व उत्साह देखने को मिल रहा हैं,अयोध्या में रामभक्तों को चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए दो अस्थाई हस्पताल स्थापित किए गए हैं ,consignment of medicines

दवाइयों की खेप को एकम्स ग्रुप की को–चैयरमैन अर्चना जैन के साथ अजय कुमार ने संयुक्त रुप से भगवा ध्वज लहरा कर रवाना किया, इस अवसर पर अर्चना जैन ने बताया कि एकम्स ने “मानव सेवा ही माधव सेवा” को आत्मसात कर सेवा प्रकल्पो तथा कार्यों में सदैव ही अग्रणी भूमिका निभाई है, एकम्स ने जरूरतमंदों की हरसंभव सेवा का संकल्प लिया हुआ है।
इस अवसर पर बजरंग दल उत्तराखण्ड के प्रान्त संयोजक अनुज वालिया के साथ एकम्स ड्रग्स के सीनियर स्टाफ अधिकारी उपस्थित रहें ,consignment of medicines.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *