हरिद्वार में भारी बारिश से चंडी पर्वत से मलबा गिरा रोड जाम, रानीपुर मोड़ लबालब

 

Debris fell from Chandi mountain due to heavy rains, road jam, Ranipur turn overflowing

हरिद्वार 25 जून हरिद्वार में रात भर हो रही तेज बारिश के कारण चंडी देवी पहाड़ से भारी मलबा गिर गया है।
हरिद्वार से होकर नजीबाबाद बिजनौर और उत्तर प्रदेश की ओर जाने वाली सड़क पर भारी मलबा गिरने के कारण काफी देर तक रास्ता बंद रहा जिसे साफ करने का काम जारी है।
बरसात के कारण हरिद्वार के चंद्राचार्य चौक रानीपुर मोड़ पर बरसात का पानी भरने से हालात बहुत खराब है।
कई गाड़ियां और मोटरसाइकिलें अन्य वाहन पानी में फंसे हुए हैं।
बताया जा रहा है कि गोविंद पुरी आदि क्षेत्रों में घरों में भी पानी भर गया है जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *