Dental surgeon dies, ऋषिकेश में मरीज को देखते हुए डेंटल सर्जन की मौत
Dental surgeon dies, while treating a patient in Rishikesh
केबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने डाक्टर ललित जैन की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया
Dental surgeon dies, ऋषिकेश के राजकीय चिकित्सालय में तैनात डेंटल सर्जन डॉक्टर ललित जैन की अचानक ड्यूटी के दौरान मरीज को देखते हुए हार्ट फेल होने से मृत्यु हो गई।
ऋषिकेश के विधायक और केबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने डाक्टर ललित जैन की मृत्यु पर शोक व्यक्त करते हुए कहा,SPS अस्पताल में सेवा दे रहे वरिष्ठ दंत चिकित्सक डॉ. ललित जैन के OPD में ‘ऑन ड्यूटी’ निधन की खबर सुनकर अत्यंत दुःख हुआ। उनके समर्पित और अनुभवी कार्यों ने कई जीवनों को सुधारने का काम किया। यह अपूरणीय क्षति है। उनके परिवारजनों और प्रियजनों के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएँ।
52 वर्षीय एसपीएस चिकित्सालय में तैनात डेंटल सर्जन ललित जैन आज सुबह अपने कक्ष में एक पेशेंट को देख रहे थे इसी बीच उनकी अचानक तबीयत खराब हुई उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया लेकिन उनकी मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि डॉ ललित जैन की पत्नी नरेंद्र नगर में चिकित्सक है डॉक्टर ललित की मृत्यु से राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश में शोक का माहौल है