Died on the spot, दूघ के टैंकर से टकरा कर बाईक सवार युवक की मौके पर मौत।
Died on the spot, A young man riding a bike
died on the spot after colliding with a milk tanker.
श्याम पुर क्षेत्र में नजीबाबाद रोड पर हुआ हादसा, परिजनों ने शव चारपाई पर रखा।
Died on the spot,हरिद्वार और श्यामपुर के बीच में नजीबाबाद रोड पर दूध के टैंकर से टकराने के कारण एक बाइक सवार 22 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
सुबह लगभग पौने दस बजे घटना के बाद सडक पर ही कोहराम मच गया, मृतक युवक पास के ही गांव का दूधिया गुजर बताया जा रहा है।


Died on the spot, मृतक के परिजनों ने मृतक के शव को चारपाई पर डाल कर कम्बल से ढंक दिया हालांकि मौके पर पुलिस और एम्बुलेंस भी पहुंच गई लेकिन परिजनों ने समाचार लिखे जाने तक शव को सड़क पर ही रखा था।
महिलाओं के रुदन का कोहराम और भारी भीड़ जमा होने से रास्ता देर तक जाम रहा।
Died on the spot,
जवान दुधियेकी सड़क दुर्घटना में मौत बे बेहद दुखद घटना भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे