*रकम वापस मिलने की आस जगने पर मुस्कुराए ठगी के शिकार*
*आप भी जागरुक बनें, समय रहते ठगी की सूचना 1930 एवं नजदीकी पुलिस स्टेशन पर जरूर दें*
साईबर ठगी का शिकार बने लोगों की मदद के लिए गठित साईबर सेल हरिद्वार पूर्ण निष्ठा और मेहनत के साथ पीड़ित की मदद कर रही है। ताजातरीन 02 मामले साईबर सेल के सामने आए जिनमें पीड़ित पक्ष ने बिना समय गंवाए घटना की पूरी जानकारी साईबर सेल के साथ साझा की। उक्त प्रकरणों में साईबर सेल हरिद्वार द्वारा की गई कार्यवाही निम्नवत है-
केस नंबर 1-
शेयर मार्केट में निवेश के लिए प्रमाणिक स्टॉक्स की जानकारी देकर तुरंत लाभ कमाने के लिए शेयर मार्केट में निवेश करवाकर साईबर ठगों द्वारा पीड़ित से कुल 330000 रु0 की ठगी की गई थी।
घटनाक्रम की जानकारी मिलते ही साइबर सैल हरिद्वार ने त्वरित कार्यवाही कर विपक्षी बैंक खातों को सीज कर अब तक कुल 79000/की धनराशि पीडित को वापस करायी गयी। शेष धनराशि की शीघ्र बरामदगी के लिए प्रयास जारी हैं।
केस नंबर 2-
साइबर अपराधियों ने पीडिता से एप्लीकेशन डाउनलोड करवाकर कुल 262000 रुपए ठग लिए। प्रकरण पर साइबर सैल ने कार्यवाही कर कुछ बैंक खातों को फ्रीज कर ठगी गई रकम में से पीड़ित को कुल 199000/- वापस करवाए गए।
दोनों पीड़ितों द्वारा की गई मदद पर हरिद्वार पुलिस की साईबर सेल टीम का आभार व्यक्त किया गया।
अगर आप भी साईबर ठगी का शिकार होते हैं तो इतना ध्यान रखें कि जितनी जल्दी आप शिकायत करेंगे उतनी अधिक संभावना होगी कि ठगी गई रकम आपको वापस मिल जाएगी।
वित्तीय साइबर फ्रॉड होने पर बिना वक्त गंवाए साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज कराएं।