Driver trapped in bus, ड्राईवर बस में फंसा,टिहरी- ब्यासी के पास बस और ट्रक की आमने-सामने हुई भिड़ंत।
Driver trapped in bus, head-on collision between bus and truck near Tehri-Beasi.
SDRF ने इलैक्ट्रिक कटर से बस में फंसे चालक का किया सकुशल रेस्क्यू
Driver trapped in bus, टिहरी ब्यासी के पास एक ट्रक और बस की आमने सामने हुई टक्कर में बस चालक बस के भीतर ही बुरी तरह फंस गया।
घटना 4 दिसम्बर की है देर रात्रि पुलिस चौकी ब्यासी द्वारा SDRF को घटना के बारे में सूचित किया गया,Driver trapped in bus,
सूचना मिलते ही SI नीरज चौहान के नेतृत्व में SDRF टीम द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुँचकर बचाव अभियान आरम्भ किया गया।
आमने-सामने हुई टक्कर में बस चालक, Driver trapped in bus, बस में ही फंस गया था जो वहाँ से निकलने में असमर्थ था, मौके की नज़ाकत को समझते हुए SDRF टीम द्वारा तमाम मुश्किल हालात को दरकिनार कर सावधानीपूर्वक कटिंग इक्विपमेंट का प्रयोग करते हुए बस चालक को सकुशल रेस्क्यू कर बाहर निकाला व उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया ड्राईवर। सहित सभी यात्री सुरक्षित बताये जा रहे हैं ,Driver trapped in bus – देखें विडियो – हमारे यूट्यूब चैनल Newsok24.को सब्सक्राइब जरुर करें।