Dussehra,दशहरे पर इस बार रावण के क्यों बनाए पाँच पुतले|
Dussehra,Why were five effigies of Ravana made this time on Dussehra?
बड़ी रामलीला कमेटी के शताब्दी वर्ष पर दशहरा धूमधाम से मना|
रावण करता रहा अट्टहास,शान्तमूर्ति भगवान मुसकुराते रहे|
भगवान राम ने की दर्शकों से भेंट,दिया आशीर्वाद |
पत्रकार शशि शर्मा, बालकृषण शर्मा को पटका और माला पहना कर किया सम्मानित
Dussehra,हरिद्वार की बड़ी रामलीला कमेटी द्वारा रोड़ी बेलवाला में आयोजित दशहरा मेले में मर्यादा पुरुषोतम भगवान राम की सुंदर लीला के साथ अहंकार और बुराई के प्रतीक रावण के पुतले का दहन किया गया 70 फुट ऊंचे रावण के पुतले और 60 फुट ऊंचे अहिरावणं के पुतले का दहन किया गया, विशेष बात ये रही की आज रावण दहन के समय पर पंचक लगे होने के कारण भारतीय ज्योतिष शास्त्र, नक्षत्रों की स्थिति और वैदिक शास्त्र के आधार पर पंचकों में हुई मृत्यु को अशुभ घटना माना गया है विधान है की पंचक काल में मृत्यु पर पाँच पुतले दहन किये जाते हैं, इसी लिए आज रावण दहन से पूर्व पंडित जी ने पंचक पूजन किया और रावण अहिरावण के साथ तीन और छोटे पुतले भी दहन किये गए ,Dussehra
Dussehra,रामलीला कलाकारों के खूब सूरत परिधान और सजधज की बानगी के साथ ही कलाकारों के परिपक्क्व अभिनय ने लीला में चार चाँद लगा दिए बड़ी रामलीला के सौ वर्ष पूरे होने पर विशेष आतिश बाजी ने भरी संख्या में उपास्थित दर्शकों को मंत्र मुग्ध किया,पंजाब से आये जस बैगपाइपर बैंड ने समां बांधे रखा आकर्षण मुद्राओं और भगवान राम और रावण की मैदान पर अगुवाई पर भी पंजाब जस पाइपर बैग विशेष आकर्षण का केंद्र बना रहा |
Dussehra,दशहरा पर्व के आयोजन पर रोड़ी बेलवाला मैदान में हरिद्वार के विधायक और पूर्व केबिनेट मंत्री मदन कौशिक के साथ ही उधोग पति जे सी जैन भी पत्नी सहित उपास्थित थे,बड़ी राम लीला कमेटी के वर्तमान अध्यक्ष वीरेन्द्र चड्डा,और रामलीला कमेटी के संपति अध्यक्ष सुनील भसीन,महामंत्री महाराज सेठ,स्टेज डारेक्टर भगवत मुन्ना,सुरेश भाटिया,कार्यकारिणी सदस्य रमेश खन्ना,श्रीमती अंजना चड्ढा तथा अन्य वरिष्ट पदाधिकारी उपास्थित रहे|
Dussehra,बड़ी रामलीला कमेटी के सौ वर्ष पूरे होने पर newsok24.com से बातचीत करते हुए अध्यक्ष वीरेंद्र चड्ढा ने क्या कहा- देखिए वीडियो- राम रावण युद्ध, रावण डायलॉग,भगवान राम का आगमन,सीता माता और रावण दहन के सुंदर सीन | newsok24.com के youtub चैनल को लाईक करना और सबस्क्राइब करना न भूलें |
बाइट -विरेन्द्र चड्डा,महाराज कृष ण सेठ
बाइट – सुरेश भाटिया
बाइट- पंडित जी
राम रावण युद्ध ,रावण वध,और पुतला दहन,Dussehra देखिये ये सब वीडियो में 👇