ED attaches property,रुड़की के वर्धमान एजुकेशनल सोसाइटी की एक करोड रुपए से अधिक की संपत्ति ईडी ने की अटैचED attaches property,रुड़की के वर्धमान एजुकेशनल सोसाइटी की एक करोड रुपए से अधिक की संपत्ति ईडी ने की अटैच

ED attaches property,रुड़की के वर्धमान

एजुकेशनल सोसाइटी की एक करोड रुपए से अधिक

की संपत्ति ईडी ने की अटैच

ED attaches property,

worth more than Rs 1 crore of Roorkee’s

Vardhaman Educational Society

एससी एसटी छात्रों का फर्जी दाखिला दिखाकर करोड़ों रुपए की

छात्रवृत्ति हड़पने के आरोपी हैं

ED attaches property,अनुसूचित जाति जनजाति एससी एसटी के छात्रों का फर्जी दाखिला दिखाकर करोड़ों रुपए की छात्रवृत्ति हड़पने के आरोप में ई डी ने रुड़की के वर्धमान एजुकेशनल सोसाइटी की एक करोड रुपए से अधिक की संपत्ति अटैच की है।

वर्धमान एजुकेशनल सोसाइटी नाम की यह समिति रुड़की में दो तकनीकी संस्थानों का संचालन करती है,इन शिक्षण संस्थानों में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के छात्रों का फर्जी तरीके से दाखिला दिखाकर करोड़ की छात्रवृत्ति हड़पने का मामला सामने आया है।

ई डी ने धन शोधन अधिनियम के तहत कार्रवाई करने के बाद उत्तराखंड उत्तर प्रदेश और हिमाचल के तमाम शिक्षण संस्थानों को नोटिस भेज कर पूछताछ की थी,अब इस मामले में जांच के दौरान ई डी ने रुड़की के वर्धमान एजुकेशनल सोसाइटी की अचल संपत्ति को अटैच किया है।

ED attaches property, समिति रुड़की में इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट स्टडीस और आईएमएस इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी नाम से शिक्षण संस्थान संचालित करती है,एससी एसटी वर्ग के छात्रों का फर्जी तरीके से दाखिला दिखाकर उनके ट्यूशन फीस और तमाम शुल्क के नाम पर समाज कल्याण विभाग से यह संस्थान छात्रवृतियां हासिल करता रहा।

ई डी अब तक चार शिक्षण संस्थानों की करोड़ों रुपए की संपत्ति अटैच कर चुकी है,वर्ष 2017 में छात्रवृत्ति घोटाले क मामले सामने आए,सैकड़ो करोड रुपए से अधिक के घोटालों में 1900 2019 में एसईटी का गठन किया गया था,जिसने हरिद्वार और देहरादून में कई शिक्षण संस्थानों और सरकारी अधिकारियों के खिलाफ 100 से अधिक मुकदमे दर्ज किए थे।आरोपियों के खिलाफ अब तक कोर्ट में,चार्ज शीट दाखिल की जा चुकी है ,ED attaches property

One thought on “ED attaches property,रुड़की के वर्धमान एजुकेशनल सोसाइटी की एक करोड रुपए से अधिक की संपत्ति ईडी ने की अटैच”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *