ED exposed harak, सुबह हरक सिंह चिल्लाये, पेंशन पर जी रहा हूं, शाम को ईडी ने खोल दी पोल, जानिए क्या क्या हुआ बरामद

ED exposed harak, Harak Singh shouted in the morning, I am living on pension, in the evening ED exposed the truth, know what happened and what was recovered.

सवा करोड़ नगद,दस लाख विदेशी मुद्रा और सवा किलो सोना करोड़ों की अचल संपत्ति के कागज़ बरामद।

ED exposed harak, उत्तराखंड के पूर्व वन मंत्री हरक सिंह रावत आज सुबह से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहते नजर आए कि मैं तो पेंशन के सहारे अपना गुजर बसर कर रहा हूं लेकिन देर शाम आईडी ने विज्ञप्ति जारी कर हरक सिंह रावत के घर से क्या-क्या बरामद हुआ इसकी जानकारी पत्रकारों को दी।

ED exposed harak, उत्तराखंड के पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत ईडी की जांच में अब बुरी तरह फंसते नजर आ रहे हैं आज ईडी के छापे के दौरान कॉर्बेट टाइगर सफारी घोटाले में ईडी को हरक सिंह रावत के घर से करोड़ों की गड़बड़ी के सबूत हाथ लगे हैं।

2 दिन की कार्रवाई और छापेमारी में हरक सिंह और उसके परिजनों से ईडी को लगभग सवा करोड़ रूपया नगद 10 लाख विदेशी मुद्रा और सवा किलो सोना भी बरामद हुआ है ।,ED exposed harak,

इसके अलावा बताया जा रहा है कि करोड़ों की जमीनों की दस्तावेज भी बराबर हुए हैं कॉर्बेट सफारी योजना में हुए करोड़ों के घोटाले में ईडी ने बीते रोज बुधवार को तीन राज्यों दिल्ली हरियाणा और उत्तराखंड में एक साथ 17 ठिकानों पर छापेमारी की ईडी द्वारा दोपहर बाद देहरादून में मीडिया को जारी प्रेस रिलीज में छापेमारी के दौरान एक करोड़ 10 लाख नगद 1 किलो 300 ग्राम सोना 10 लाख विदेशी मुद्रा और बैंक लॉकर तथा कई डिजिटल उपकरण और करोड़ों की अचल संपत्ति के दस्तावेज हरक सिंह रावत के घर से बरामद किए हैं।

जिन्हें ईडी ने जब्त कर लिया ईडी की 2 दिन से हरक सिंह रावत के खिलाफ चल रही कार्रवाई उत्तराखंड पुलिस में दर्ज एक मुकदमे के आधार पर की गई है।ED exposed harak,

पुलिस में दर्ज मुकदमे में हरक सिंह के करीबी वीरेंद्र सिंह कंडारी और नरेंद्र वालिया ने संयुक्त रूप से षड्यंत्र रचकर करोड़ की कीमत की दो जमीनों की पावर ऑफ अटॉर्नी की सेल डीड बनवाई जो कोर्ट से कैंसिल हो चुकी है आरोपियों ने यह सेल डीड हरक सिंह की पत्नी दीप्ति रावत और लक्ष्मी सिंह के नाम पर बनवाई है इसी जमीन पर इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंस का निर्माण किया गया जो श्रीमती पूर्णा देवी मेमोरियल ट्रस्ट के नाम से हुआ है।

ईडी ने आज हरिद्वार में भी आईएफएस किशन चंद के घर पर भी छापेमारी की रेंजर बृज बिहारी शर्मा आदि जो इस प्रोजेक्ट के साथ जुड़े थे कि विरुद्ध भी छापेमारी चल रही है बाजपुर में भी अमित सिंह के आवास पर ईडी ने आज छापेमारी की।ED exposed harak,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *