Election Control, लोकसभा चुनाव के लिए हरिद्वार जिला निर्वाचन कंट्रोल रूम स्थापित

Election Control, Haridwar District Election Control Room established for Lok Sabha elections

24 घंटे 7तों दिन काम‌ करेगा कंट्रोल रूम- जिला निर्वाचन अधिकारी 

Election Control, हरिद्वार: लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 को शांति पूर्वक, पारदर्शिता एवं निष्पक्षता से सम्पन्न कराने हेतु Election Control, जिला निर्वाचन कन्ट्रोल रूम की स्थापना जिला कार्यालय के पुराने आपदा प्रबन्धन कक्ष में कर दी गई है। जिसका दूरभाष नम्बर 01334–239029 एवं टोल फ्री नं0-1950 है।

जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि निर्वाचन के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए कन्ट्रोल रूम से सूचनायें प्राप्त कर सकते हैं। कन्ट्रोल रूम जो 24 * 7 कार्य करेगा जिसके संचालन हेतु 24 घंटे कार्मिकों की तैनाती की गई है।Election Control

2 thought on “Election Control, लोकसभा चुनाव के लिए हरिद्वार जिला निर्वाचन कंट्रोल रूम स्थापित”
  1. चुनाव केलिये। प्रशासन की।सुदरढ व्यवस्था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *