उतराधिकारियों की श्रद्धांजलि सेनानियों के नाम।
पूरे देश में एक साथ आयोजित किया गया श्रद्धांजलि समारोह
स्वतंत्रता सेनानी परिवारों ने बालासोर रेल दुर्घटना में दिवंगत आत्माओं को दीं श्रद्धांजलियां।
प्रथम रविवार यानि हर में महीने के प्रथम रविवार को 10 बजे 10 मिनट अपने पूर्वजों के नाम अभियान के अंतर्गत आज पूरे देश के विभिन्न जिलों के साथ ही हरिद्वार के ऋषिकुल आयुर्वेद कालेज में अमर शहीद जगदीश वत्स की प्रतिमा पर पुष्पांजलि समर्पित करने तथा राष्ट्रगान एवं राष्ट्रगीत गायन में स्वतंत्रता सेनानी, शहीद परिवारों सहित नगर के गणमान्य नागरिक भी सम्मिलित हुए।
सर्वप्रथम अमर शहीद जगदीश वत्स की प्रतिमा पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भारत भूषण विद्यालंकार, आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ सुनील कुमार जोशी, वरिष्ठ राजनेता सुभाष घई, मुरली मनोहर, डाक्टर नरेश कुमार चौधरी तथा सेनानी परिवारों के शुभ चिन्तक, समाजसेवी जगदीश लाल पाहवा द्वारा माल्यार्पण किया गया।
इसके बाद उपस्थित स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवारों ने पुष्पांजलियां समर्पित की और राष्ट्रगान एवं राष्ट्रगीत गाया।
इस अवसर पर उपस्थित सेनानी परिवारों को स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार समिति के महासचिव जितेन्द्र रघुवंशी ने बताया कि हर महीने “प्रथम रविवार 10 बजे 10 मिनट पूर्वजों के नाम”अभियान पूरे देश भर में आज एक साथ सम्पन्न हो रहा है, उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम से सामाजिक क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाने वाले संगठनों द्वारा आजादी के दीवाने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवारों की सहायता करने के भाव प्रकट किए हैं, इसी क्रम में आज शिवडेल स्कूल के संस्थापक- संचालक स्वामी शरदपुरी द्वारा उनके जगजीतपुर एवं बीएचईएल स्कूलों में अध्ययन करने वाले स्वतंत्रता सेनानी परिवारों के छात्रों के शिक्षण शुल्क में रियायत देने की घोषणा की है।
उन्होंने बताया कि गत माह की अपेक्षा इस बार जिला मुख्यालयों के साथ ही ब्लाक स्तर पर भी यह कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
जितेन्द्र रघुवंशी के अनुसार अब हर महीने इस कार्यक्रम में विगत माह दिवंगत हुए स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, वीरांगनाओं, सेनानी परिवारों के स्वजनों की शान्ति और सद् गति के लिए दो मिनट मौन रहकर श्रद्धांजलि समर्पित की जाएगी।
आज स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की जीवन गाथा के अन्तर्गत संगठन के उपाध्यक्ष मुरली मनोहर ने अपने पिता स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वैद्य मोहन लाल के जीवन परिचय की जानकारी देते हुए बताया कि हमारी दादी के निधन के समय पिताजी जेल में थे, उनसे माफी मांगकर मां के अन्तिम संस्कार में शामिल होने के लिए कहा गया, पर उन्होंने इस प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया और मां की अन्त्येष्टि में शामिल नहीं हुए। ऐसे थे हमारे आजादी के दीवाने।
हरिद्वार जिले में स्वतंत्रता सेनानी स्मृति स्तंभ बहादराबाद, लक्सर, भगवानपुर, रुड़की के साथ ही राजा विजय सिंह स्मारक कुंजा बहादुरपुर में भी पुष्पांजलि समर्पित करके राष्ट्रगान एवं राष्ट्रगीत गायन किया गया।
रुड़की तहसील में स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार समिति के अध्यक्ष देशबन्धु, कार्यकारी अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार सैनी के नेतृत्व में रुड़की क्षेत्र के स्वतंत्रता सेनानी परिजनों ने सुनहरा वट वृक्ष व ब्लाक कार्यालय परिसर में बने स्वतंत्रता सेनानी स्तम्भ पर जाकर क्षेत्र के शहीदों, स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया और उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम की समाप्ति पर विगत माह दिवंगत स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आजाद हिंद फौज के गुरुग्राम निवासी महाशय परमानंद यादव, राम सिंह चौहान, महाराष्ट्र के बालकृष्ण जाधव, बहराइच के शिव नारायण गुप्ता, मध्यप्रदेश के राम नारायण त्रिपाठी, वीरांगना श्रीमती कृष्णा सोम चौधरी कोलकाता, सेनानी उत्तराधिकारी विवेक नारायण उनियाल देहरादून, तथा शिवाजी बहराइच एवं बालासोर उड़ीसा में हुई भीषण दुर्घटना में दिवंगत हुए यात्रियों की शान्ति और सद् गति के लिए दो मिनट मौन रहकर श्रद्धांजलि समर्पित की गई।
देश के विभिन्न भागों उत्तर प्रदेश में रमेश कुमार मिश्रा, मुन्ना लाल कश्यप, राम महेश मिश्रा, इशरत उल्ला खान, राजेश प्रताप सिंह, गिरजा शंकर राय, महन्थ प्रजापति, मध्य प्रदेश में राकेश चौरसिया, अनिल कुमार सिंह, सुनील कुमार गुजराती, हरियाणा में कपूर सिंह दलाल, उत्तराखंड में सुरेन्द्र कुमार सैनी, गोपाल नारसन, अवधेश पंत, शशांक गुप्ता, महाराष्ट्र में अप्पासाहेब शिंदे, उड़ीसा में प्रकाश नायक, बसन्त कुमार दास, राजस्थान में विशाल सिंह सौदा, प. बंगाल में मोनो तोष दास, श्रीमती दीपा दास, झारखंड में दिवाकान्त झा, पंजाब में परम जीत सिंह, निर्मल सिंह, छत्तीसगढ़ में मुरली मनोहर खण्डेलवाल, अशोक रायचा, तमिलनाडु में एम. षणमुगसुंदरम, कुइलिन त्रिची, तेलंगाना में सिंगू रमेश महमूदाबाद रविंद्र गुप्ता तथा कर्नाटक में अप्पाराव नावले के नेतृत्व में सभी कार्यक्रम आयोजित किए गए तथा दिवंगत स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, वीरांगनाओं, सेनानी परिवारों एवं बालासोर उड़ीसा के यात्रियों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए।
हरिद्वार में स्वतंत्रता सेनानी परिवारों के नरेन्द्र कुमार वर्मा, आनंद पाल सिंह, माया देवी, शीला देवी,अर्जुन सिंह राणा, विनोद मित्तल, शैलेन्द्र दत्ता, अमन गर्ग, कुशल उपाध्याय सहित स्थानीय गणमान्य नागरिक भी सम्मिलित हुए।