folk songs,लोकगीतों का रंगारंग कार्यक्रम, आयोजित करेगा आकाशवाणी देहरादून।

folk songs, All India Radio Dehradun will organize a colorful program of folk songs.

folk songs, लोक गीतों के साथ आनंद से सराबोर होने का एक दिन उत्तराखंड वासियों को देने जा रहा है आकाशवाणी देहरादून।

folk songs,26अगस्त को देहरादून दून विश्वविद्यालय के डाक्टर नित्यानंद प्रेक्षाग्रह में G-20 में भारत की अध्यक्षता का उत्सव मना रहा है,इस अवसर पर शरण्या जोशी का ठुमरी गायन, मनोज सामंत के कुमांऊनी लोक गीत और रेशमा शाह के जौनसारी,folk songs.लोकगीतों का आनंद उठाने का मौका श्रोताओं को मिलेगा।

कार्यक्रम में दून विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो सुरेखा डंगवाल मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद रहेंगी, आकाशवाणी देहरादून की इस नायाब प्रस्तुति को दून विश्वविद्यालय के लोक-संस्कृति एवं प्रर्दशन कारी कला विभाग का रंगमंच सहित सहयोग रहेगा।

आकाशवाणी देहरादून के सहायक निदेशक कार्यक्रम शिव राम सिंह रावत और कार्यक्रम अधिशासी संगीत folk songs,अनिल कुमार भारती के निर्देशन में ये रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा।

26अगस्त को सुबह 11बजे दून विश्वविद्यालय के प्रेक्षाग्रह में कार्यक्रम सम्पन्न होगा,folk songs

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *