For present women and elderly voters, पर्वतीय क्षेत्रों में गर्भवती महिलाओं और वृद्ध मतदाताओं को मतदेय स्थल तक पहुंचाने के लिए डोली-पालकियों की व्यवस्था- मुख्य निर्वाचन अधिकारी
For present women and elderly voters, Arrangement of palanquins to take pregnant women and elderly voters to polling stations in hilly areas – Chief Electoral Officer
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बालावाली पोलिंग बूथ का किया निरीक्षण
For present women and elderly voters, मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. बी. वी. आर. सी. पुरुषोत्तम ने आज हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र की विधान सभा डोईवाला के अंतर्गत राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज बालावाला स्थित पोलिंग बूथ का स्थलीय निरीक्षण किया।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बीएलओ और अन्य मतदान अधिकारियों से मतदाता जागरूकता अभियान व मतदाताओं को मतदान के प्रति शपथ दिलाए जाने के बारे में जानकारी ली।
उन्होंने पोलिंग बूथ पर कुल मतदाताओं की संख्या, कितने मतदाताओं को वोटर स्लिप बांटी गई जैसी मतदान संबंधी जरूरी जानकारी भी ली।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने मतदान अधिकारियों को निर्देश दिए कि अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करें, उन्होंने कहा कि मतदाताओं को टेलीफोन कर भी मतदान के लिए बुलाने का कार्य किया जाए,For present women and elderly voters
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने पोलिंग बूथ पर मतदान कर्मियों और मतदाताओं के लिए आवश्यक सुविधाओं को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों में, For present women and elderly voters गर्भवती महिलाओं और वृद्ध मतदाताओं को मतदेय स्थल तक पहुंचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से डोली-पालकियों की व्यवस्था भी कर दी गई है।
इसके अलावा इस बार दिव्यांग और 85 साल से अधिक आयु वर्ग के मतदाताओं को घर-घर जाकर भी वोटिंग कराई गई है,For present women and elderly voters
V nice 👌👌