भविष्यवाणी हर दिन हरिद्वार सेराष्ट्रपति अवॉर्ड प्राप्त पंडित नितिन शुक्ला हरिद्वार

 

भविष्यवाणी हर दिन हरिद्वार से

हर हर महादेव
🌞 *~ धर्म रक्षा पंचांग ~* 🌞
आचार्य नितिन शुक्ला हरिद्वार

🌤️ *दिनांक – 30 जून 2023*
🌤️ *दिन – शुक्रवार*
🌤️ *विक्रम संवत – 2080 (गुजरात – 2079)*
🌤️ *शक संवत -1945*
🌤️ *अयन – दक्षिणायन*
🌤️ *ऋतु – ग्रीष्म ॠतु*
🌤️ *मास – आषाढ*
🌤️ *पक्ष – शुक्ल*
🌤️ *तिथि – द्वादशी 01 जुलाई रात्रि 01:16 तक तत्पश्चात त्रयोदशी*
🌤️ *नक्षत्र – विशाखा शाम 04:10 तक तत्पश्चात अनुराधा*
🌤️ *योग – साध्य 01 जुलाई रात्रि 1:32 तक शुभ*
🌤️ *राहुकाल – सुबह 11:02 से दोपहर 12:42 तक*
🌞 *सूर्योदय-05:21*
🌤️ *सूर्यास्त- 19:23*
👉 *दिशाशूल- पश्चिम दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण –
*विशेष- द्वादशी कोपूतिका(पोई) अथवा त्रयोदशी को बैंगन खाने से पुत्र का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

🌷 *सरल प्रयोग* 🌷
👉🏻 *वर्षाऋतूजन्य व्याधियों से रक्षा व रोगप्रतिकारक शक्ति बढ़ाने हेतु गोमूत्र सर्वोपरि है | सूर्योदय से पूर्व ४० से ५० मि.ली. ताजा गोमूत्र कपडे से ७ बार छानकर पीने से अथवा २५ से ३० मि.ली. गोझरण अर्क पानी में मिलाकर पीने से शरीर के सभी अंगों की शुद्धि होकर ताजगी, स्फूर्ति व कार्यक्षमता में वृद्धी होती है |*

👉🏻 *दूध में सोंठ चूर्ण मिलाकर सेवन करने से ह्रदयगत पीड़ा का नाश होता है |*

👉🏻 *त्रिमधुर (शर्करा, गुड़ व शहद ) में डुबोई हुई दूर्वा का गायत्री मंत्र से हवन करने पर मनुष्य सब रोगों से छुट जाता है | (अग्नि पुराण: २८०.५ )*

🌷 *शनिप्रदोष व्रत* 🌷
🙏🏻 *पंचांग के अनुसार, प्रत्येक महिने की दोनों पक्षों की त्रयोदशी तिथि पर प्रदोष व्रत किया जाता है।

शनिवार को प्रदोषकाल में त्रयोदशी तिथि हो तो उसे शनिप्रदोष कहा जाता है। ये व्रत भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए किया जाता है। इस बार 01 जुलाई, शनिवार को प्रदोष व्रत है।

इस दिन भगवान शिव की विशेष पूजा की जाती है। प्रदोष पर व्रत व पूजा कैसे करें और इस दिन क्या उपाय करने से आपका भाग्योदय हो सकता है, जानिए…*

👉🏻 *ऐसे करें व्रत व पूजा*
🙏🏻 *- प्रदोष व्रत के दिन सुबह स्नान करने के बाद भगवान शंकर, पार्वती और नंदी को पंचामृत व गंगाजल से स्नान कराएं।*

🙏🏻 *- इसके बाद बेल पत्र, गंध, चावल, फूल, धूप, दीप, नैवेद्य (भोग), फल, पान, सुपारी, लौंग, इलायची भगवान को चढ़ाएं।*

🙏🏻 *पूरे दिन निराहार (संभव न हो तो एक समय फलाहार) कर सकते हैं) रहें और शाम को दुबारा इसी तरह से शिव परिवार की पूजा करें।*j*

🙏🏻 *- भगवान शिवजी को घी और शक्कर मिले जौ के सत्तू का भोग लगाएं। आठ दीपक आठ दिशाओं में जलाएं।*

🙏🏻 *- भगवान शिवजी की आरती करें। भगवान को प्रसाद चढ़ाएं और उसीसे अपना व्रत भी तोड़ें।उस दिन ब्रह्मचर्य का पालन करें।*

👉🏻 *ये उपाय करें*
*सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करने के बाद तांबे के लोटे से सूर्यदेव को अर्ध्य देें। पानी में आकड़े के फूल जरूर मिलाएं। आंकड़े के फूल भगवान शिवजी को विशेष प्रिय हैं । ये उपाय करने से सूर्यदेव सहित भगवान शिवजी की कृपा भी बनी रहती है और भाग्योदय भी हो सकता है।*

“पंचक प्रारंभ : गुरुवार, 06 जुलाई 2023 दोपहर 01:38 बजे

पंचक समाप्त: सोमवार, 10 जुलाई 2023, शाम 06:59 बजे”

🙏🏻🌷🌻☘🌸🌹🌼🌺💐🙏🏻 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष
“अंक ज्योतिष के अनुसार आपका मूलांक तीन आता है। यह बृहस्पति का प्रतिनिधि अंक है। आप दार्शनिक स्वभाव के होने के बावजूद एक विशेष प्रकार की स्फूर्ति रखते हैं।

आपकी शिक्षा के क्षेत्र में पकड़ मजबूत होगी। आप एक सामाजिक प्राणी हैं। ऐसे व्यक्ति निष्कपट, दयालु एवं उच्च तार्किक क्षमता वाले होते हैं। आप सदैव परिपूर्णता या कहें कि परफेक्शन की तलाश में रहते हैं यही वजह है कि अकसर अव्यवस्थाओं के कारण तनाव में रहते हैं। अनुशासनप्रिय होने के कारण कभी-कभी आप तानाशाह भी बन जाते हैं।

शुभ दिनांक : 3, 12, 21, 30

शुभ अंक : 1, 3, 6, 7, 9,

शुभ वर्ष : 2028, 2030, 2031, 2034, 2043, 2049, 2052,

ईष्टदेव : देवी सरस्वती, देवगुरु बृहस्पति, भगवान विष्णु

शुभ रंग : पीला, सुनहरा और गुलाबी

कैसा रहेगा यह वर्ष
नवीन व्यापार की योजना भी बन सकती है। दांपत्य जीवन में सुखद स्थिति रहेगी। घर या परिवार में शुभ कार्य होंगे। आपके लिए यह वर्ष सुखद है। किसी विशेष परीक्षा में सफलता मिल सकती है। नौकरीपेशा के लिए प्रतिभा के बल पर उत्तम सफलता का है। महत्वपूर्ण कार्य से यात्रा के योग भी है। मित्र वर्ग का सहयोग सुखद रहेगा। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे”

मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए आनंदमय रहने वाला है। आपकी नेतृत्व क्षमता बढे़ेगी और आवश्यक कार्य में आप तेजी दिखाएंगे। आज आपकी साख व सम्मान बना रहेगा। साझेदारी में काम करने से आपको अच्छा लाभ मिल सकता है। आप अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाएंगे। आप अपने कामों में गंभीरता दिखाएं, नहीं तो समस्या हो सकती है। टीमवर्क के जरिए काम करके आप किसी काम को समय से पूरा करके देंगे। दांपत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए लेनदेन के मामले में सावधानी बरतनी के लिए रहेगा लेकिन आपको कुछ ठग लोगों से सावधान रहने की आवश्यकता है। अपने बढ़ते खर्चों पर नियंत्रण बनाने की कोशिश करें। यदि आपके कामकाज में कुछ अड़चनें आ रही थी, तो वह आज दूर होगी। आप मेहनत और लगन से आप काफी कामों को आसानी से पूरा कर पाएंगे। आपका कोई पुराना काम यदि लंबे समय से रुका हुआ था, तो उसे पूरा करने की आप पूरी कोशिश करेंगे। माताजी से आप अपने मन की किसी बात को साझा कर सकते हैं

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए खुशियों भरा रहेगा और आपकी आय में वृद्धि होने से आपको अच्छा लाभ मिलेगा। रचनात्मक कार्य से आप जुड़ेंगे। आपको कार्यक्षेत्र में अपने अधिकारों के बातों पर पूरा ध्यान देना होगा। आर्थिक दृष्टिकोण से दिन थोड़ा कमजोर रहने वाला है। आपको मित्रों का पूरा साथ मिलेगा और राजनीतिक क्षेत्र में कार्यरत लोगों की छवि आज और निखरकर आएगी। प्रतिस्पर्धा के क्षेत्र में आप आगे बढ़ेंगे और आपको आवश्यक कार्यो में शीघ्रता दिखानी होगी। आपको परिवार में किसी सदस्य की ओर से कोई सरप्राइज गिफ्ट मिल सकता है।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
कर्क राशि के जातकों के लिए आज का दिन किसी कानूनी मामले में सावधानी बरतने के लिए रहेगा। यदि आपको कोई सूचना सुनने को मिले, तो उसे तुरंत आगे ना बढ़ाएं। रचनात्मक विषयों पर आपका फोकस रहेगा और आपको कोई उपलब्धि मिलने से आप प्रसन्न रहेंगे। यदि आपने करियर को लेकर कोई निर्णय लेना पड़े, तो अपने माता-पिता से पूछ कर ले। परिवार में किसी बात को लेकर सदस्यों में आपसी तनाव पनप सकता है। भौतिक वस्तुओं पर आपका पूरा फोकस रहेगा। आप अपने परिजनों के साथ कहीं घूमने फिरने जाने की प्लानिंग कर सकते हैं।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए आलस्य को त्यागकर आगे बढ़ाने के लिए रहेगा। आप सामाजिक गतिविधियों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे। आपको व्यर्थ की चर्चाओं में पड़ने से बचना होगा। आज आपके किसी छोटी दूरी की यात्रा पर जाने की संभावना बनती दिख रही है। आपको यदि किसी काम को लेकर कोई निर्णय लेना पड़े, तो उसमें जल्दबाजी ना दिखाएं और कार्यक्षेत्र में दीर्घकालीन योजनाओं को गति मिलेगी और आपको कार्यक्षेत्र में योग्यता अनुसार काम मिलने से प्रसन्न रहेंगे। यदि आप किसी से धन उधार लेना चाहते हैं, तो वह आपको आसानी से मिल जाएगा।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए समस्याएं लेकर आने वाला है। आप परिवार के सदस्यों पर भरोसा बनाए रखें। किसी पैतृक संपत्ति संबंधित मामले में आपको जीत मिलेगी। आपके घर किसी अतिथि का आगमन होने से माहौल खुशनुमा रहेगा। गृहस्थ जीवन जी रहे लोगों को किसी बात को लेकर समस्या का सामना करना पड़ सकता है। आप आज परिवार के सदस्यों के सामने अपनी बात रखने में कामयाब रहेंगे। पिताजी को कोई आंखों से संबंधित समस्या हो सकती है। नौकरी में कार्यरत लोगों की पद व प्रतिष्ठा बढ़ने से आपको खुशी होगी।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए आनंदमय रहने वाला है। आपके व्यक्तित्व में सरलता रहेगी और संस्कारों व परंपराओं पर आप पूरा जोर देंगे। सभी मामलों में आज आपको तेजी बनाए रखनी होगी। आपके व्यवहार को लेकर लोग भी आपसे खुश रहेंगे। आपकी स्मरण शक्ति को आज बल मिलेगा और आप अपने खर्चों को देखते हुए एक बजट बनाकर चलेंगे, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। आपकी रचनात्मक कार्यों के प्रति रुचि जागृत होगी और आप जीवनसाथी को कोई सरप्राइज दे सकते हैं।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए बुद्धि और विवेक से कोई निर्णय लेने के लिए रहेगा। सूझबूझ दिखाकर आप अपने कामों में आगे बढ़े, तो आपके लिए अच्छा रहेगा। किसी काम में उसके नीति व नियम का पूरा पालन करें। वरिष्ठ सदस्यों से किसी बात को लेकर बहसबाजी में ना पड़े, नहीं तो समस्या हो सकती है। किसी सरकारी काम में आप अनुशासन बनाए रखें और आपके बढ़ते खर्च आपको समस्या दे सकते हैं, जो लोग विदेश जाने की योजना बना रहे थे, तो उन्हें कोई अच्छा मौका हाथ लग सकता है। आपकी किसी पुरानी गलती से आपको सबक लेना होगा।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज के दिन आपके चारों ओर का वातावरण खुशनुमा रहेगा और आप मित्रों के साथ किसी मनोरंजन के कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं। आप अपनी आर्थिक स्थिति को बेहतर करने के लिए जो प्रयास करेंगे, उनमें आपको सफलता अवश्य मिलेगी और धन धान्य में आज वृद्धि होगी। कार्यक्षेत्र के कामों के लिए आज आपको समय निकालना होगा, तभी वह पूरे हो सकते हैं। आपको कोई उपलब्धि मिलने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आपकी कोई इच्छा पूरी हो सकती है, जिसके बाद आपके घर किसी धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन आपकी साख और सम्मान में वृद्धि लेकर आएगा। आप अपनी आवश्यकताओं की कुछ वस्तुओं के खरीदारी की भी योजना बना सकते हैं और कार्यक्षेत्र में अधिकारियों का आपको पूरा साथ मिलेगा। आपको कार्यक्षेत्र में अपने जूनियर से काम निकलवाने के लिए आज एड़ी चोटी का जोर लगाना होगा, तभी आपका कोई काम समय से पूरा होता दिख रहा है। घर और बाहर आपको सभी का सहयोग मिलेगा। माता जी से आपकी किसी बात को लेकर कहासुनी हो सकती है।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए आत्मविश्वास से भरा रहने वाला है। आपको एक के बाद एक सूचना सुनने को मिलती रहेगी। धार्मिक आयोजनों में भी आप अपना पूरा सहयोग देंगे। विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के मार्ग में आ रही समस्याओं से छुटकारा मिलेगा। आप किसी शारीरिक समस्या को लेकर यदि लंबे समय से परेशान चल रहे थे, तो वह दूर होगी और आपका कोई लक्ष्य पूरा होगा। आप किसी लंबी दूरी के यात्रा पर जाने की योजना बना सकते हैं। व्यापार में यदि कुछ समस्याओं का आपको सामना करना पड़ रहा था, तो उनमें तेजी आएगी। आपके लंबे समय से रुके हुए कार्य को आज गति मिलेगी और अध्यात्म कार्यों में आप पूरा सहयोग देंगे।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। आपको कार्यक्षेत्र में लोगों की बातों में आने से बचना होगा। यदि लंबे समय से भागदौड़ चल रहा था, तो आज आप उसमें कुछ बदलाव कर सकते हैं। परस्पर सहयोग की भावना आज आपके अंदर बनी रहेगी। आपकी वाणी आपको कुछ नए लोगों से जोड़ने में कामयाब रहेगी। आपको यदि आज किसी व्यक्ति से कम निकलना हो, तो उसमे विनम्रता से पेश आएं, तभी आपका वह काम पूरा होता दिख रहा है।

आचार्य नितिन शुक्ला हरिद्वार
www.panitjiharidwarwale.com

 

जानिए अपना दैनिक राशिफल, पंचांग अपने जन्मदिन के अनुसार वर्षफल विद्वान पंडित नितिन शुक्ला जी से

 केवल आपके विश्वसनीय न्यूज पोर्टल Newsok24.com पर लिंक पर क्लिक करें और अपना दिन बना लें, लाईक और शेयर भी करें 🙏

भविष्यवाणी हर दिन हरिद्वार से

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *