भविष्यवाणी हर दिन हरिद्वार से
🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻
🌞 *धर्म रक्षा पंचांग ~* 🌞
आचार्य नितिन शुक्ला हरिद्वार
🌤️ *दिनांक – 05 जुलाई 2023*
🌤️ *दिन – बुधवार*
🌤️ *विक्रम संवत – 2080
🌤️ *शक संवत -1945*
🌤️ *अयन – दक्षिणायन*
🌤️ *ऋतु – ग्रीष्म ॠतु*
🌤️ *मास – श्रावण
🌤️ *पक्ष – कृष्ण*
🌤️ *तिथि – द्वितीया सुबह 10:02 तक तत्पश्चात तृतीया*
🌤️ *नक्षत्र – श्रवण 06 जुलाई रात्रि 02:56 तक तत्पश्चात धनिष्ठा*
🌤️ *योग – वैधृति सुबह 07:48 तक तत्पश्चात विष्कंभ*
🌤️ *राहुकाल – दोपहर 12:43 से दोपहर 02:24 तक*
🌞 *सूर्योदय-05:22*
🌤️ *सूर्यास्त- 19:23*
👉 *दिशाशूल- उत्तर दिशा में*
🚩 *व्रत पर्व विवरण –
*विशेष- द्वितीया को बृहती (छोटा बैगन या कटेहरी) खाना निषिद्ध है।
*सावन माह मे इतना जरूर करे*
धन आगमन के लिए सावन के महीने में शिवलिंग पर जल में अक्षत मिलाकर चढ़ाने से घर में धन का आगमन होता है. इसके अलाव कर्ज से मुक्ति भी मिलती है.
शिव पुराण के अनुसार सावन के महीने में रोजाना महामृत्युंजय मंत्र का जाप करना चाहिए. मान्यता है कि रोजाना मंत्र का जाप करने से व्यक्ति आरोग्य होता है, उसे रोगों से मुक्ति मिलती है.
“धन की कमी को पूरा करने के लिए सावन के महीने में भगवान शिव को धतूरा और बेलपत्र अर्पित करें. ऐसा करना बहुत लाभकारी होता है. मान्यता है कि इन चीजों को शिवजी को अर्पित करने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं. और कभी भी धन की कमी नहीं होती. ”
🌷 *विघ्नों और मुसीबते दूर करने के लिए* 🌷
👉 *06 जुलाई 2023 गुरुवार को संकष्ट चतुर्थी (चन्द्रोदय रात्रि 10:23)*
🙏🏻 *शिव पुराण में आता हैं कि हर महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी ( पूनम के बाद की ) के दिन सुबह में गणपतिजी का पूजन करें और रात को चन्द्रमा में गणपतिजी की भावना करके अर्घ्य दें और ये मंत्र बोलें :*
🌷 *ॐ गं गणपते नमः ।*
🌷 *ॐ सोमाय नमः ।*
🌷 *चतुर्थी तिथि विशेष* 🌷
🙏🏻 *चतुर्थी तिथि के स्वामी भगवान गणेशजी हैं।*
📆 *हिन्दू कैलेण्डर में प्रत्येक मास में दो चतुर्थी होती हैं।*
🙏🏻 *पूर्णिमा के बाद आने वाली कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को संकष्ट चतुर्थी कहते हैं।अमावस्या के बाद आने वाली शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को विनायक चतुर्थी कहते हैं।*
🙏🏻 *शिवपुराण के अनुसार “महागणपतेः पूजा चतुर्थ्यां कृष्णपक्षके। पक्षपापक्षयकरी पक्षभोगफलप्रदा ॥*
➡ *“ अर्थात प्रत्येक मास के कृष्णपक्ष की चतुर्थी तिथि को की हुई महागणपति की पूजा एक पक्ष के पापों का नाश करनेवाली और एक पक्षतक उत्तम भोगरूपी फल देनेवाली होती है ।*
🌷 *कोई कष्ट हो तो* 🌷
🙏🏻 *हमारे जीवन में बहुत समस्याएँ आती रहती हैं, मिटती नहीं हैं ।, कभी कोई कष्ट, कभी कोई समस्या | ऐसे लोग शिवपुराण में बताया हुआ एक प्रयोग कर सकते हैं कि, कृष्ण पक्ष की चतुर्थी (मतलब पुर्णिमा के बाद की चतुर्थी ) आती है | उस दिन सुबह छः मंत्र बोलते हुये गणपतिजी को प्रणाम करें कि हमारे घर में ये बार-बार कष्ट और समस्याएं आ रही हैं वो नष्ट हों |*
👉🏻 *छः मंत्र इस प्रकार हैं –*
🌷 *ॐ सुमुखाय नम: : सुंदर मुख वाले; हमारे मुख पर भी सच्ची भक्ति प्रदान सुंदरता रहे ।*
🌷 *ॐ दुर्मुखाय नम: : मतलब भक्त को जब कोई आसुरी प्रवृत्ति वाला सताता है तो… भैरव देख दुष्ट घबराये ।*
🌷 *ॐ मोदाय नम: : मुदित रहने वाले, प्रसन्न रहने वाले । उनका सुमिरन करने वाले भी प्रसन्न हो जायें ।*
🌷 *ॐ प्रमोदाय नम: : प्रमोदाय; दूसरों को भी आनंदित करते हैं । भक्त भी प्रमोदी होता है और अभक्त प्रमादी होता है, आलसी ।
आलसी आदमी को लक्ष्मी छोड़ कर चली जाती है । और जो प्रमादी न हो, लक्ष्मी स्थायी होती है ।*
🌷 *ॐ अविघ्नाय नम:*
🌷 *ॐ विघ्नकरत्र्येय नम:*
🙏🏻
🙏🏻🌷🌸🌼💐☘🌹🌻🌺🙏🏻 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष
“आप बेहद भाग्यशाली हैं कि आपका जन्म 5 तारीख को हुआ है। 5 का मूलांक भी 5 ही होता है। ऐसे व्यक्ति अधिकांशत: मितभाषी होते हैं। कवि, कलाकार तथा अनेक विद्याओं के जानकार होते हैं। आपमें गजब की आकर्षण शक्ति होती है। आपमें लोगों को सहज अपना बना लेने का विशेष गुण होता है। अनजान व्यक्ति की मदद के लिए भी आप सदैव तैयार रहते हैं।
आपमें किसी भी प्रकार का परिवर्तन करना मुश्किल है। अर्थात अगर आप अच्छे स्वभाव के व्यक्ति हैं तो आपको कोई भी बुरी संगत बिगाड़ नहीं सकती। अगर आप खराब आचरण के हैं तो दुनिया की कोई भी ताकत आपको सुधार नहीं सकती। लेकिन सामान्यत: 5 तारीख को पैदा हुए व्यक्ति सौम्य स्वभाव के ही होते हैं।
शुभ दिनांक : 1, 5, 7, 14, 23
शुभ अंक : 1, 2, 3, 5, 9, 32, 41, 50
शुभ वर्ष : 2030, 2032, 2034, 2050, 2059, 2052
ईष्टदेव : देवी महालक्ष्मी, गणेशजी, मां अम्बे।
शुभ रंग : हरा, गुलाबी, जामुनी, क्रीम
कैसा रहेगा यह वर्ष
दाम्पत्य जीवन में मधुर वातावरण रहेगा। अविवाहित भी विवाह में बंधने को तैयार रहें। व्यापार-व्यवसाय में प्रगति से प्रसन्नता रहेगी। यह वर्ष सफलताओं भरा रहेगा। अभी तक आ रही परेशानियां भी इस वर्ष दूर होती नजर आएंगी। परिवारिक प्रसन्नता रहेगी। संतान पक्ष से खुशखबर आ सकती है। नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए यह वर्ष निश्चय ही सफलताओं भरा रहेगा”
दैनिक राशिफल
मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए बाकी दिनों के तुलना में अच्छा रहने वाला है। आपको जीवनसाथी के साथ कहीं लॉन्ग ड्राइव पर जाने का मौका मिलेगा और परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन होने से आप खुश रहेंगे और आप कोई बड़ा काम शुरू कर सकते हैं। इसके साथ-साथ आपको अत्यधिक मेहनत करनी होगी और आप अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। पुरानी गलती से आज आपको सबक लेना होगा और किसी की कहीसुनी बातों में आकर कोई निर्णय लेने से बचें।
वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए उतार चढ़ाव भरा रहने वाला है। आपकी अपने किसी परिचित से मुलाकात हो सकती है और आप अपनी वाणी की सौम्यता आप बनाए रखें, नहीं तो यह आपका कोई वाद विवाद भी करा सकती है। आप किसी से यदि धन उधार लेंगे, तो आपको उसे स्वीकार करना मुश्किल होगा, इसलिए आज आप सावधानी बरतें। आपको व्यवसाय संबंधी मामलों में धोखा मिल सकता है और परिवार में लोग आपकी बातों का पूरा मान रखेंगे। यदि किसी सदस्य के विवाह में कोई बाधा आ रही थी, तो वह किसी परिजन की मदद से दूर होगी।
मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए संपत्ति संबंधित मामले में सावधानी रखने के लिए रहेगा। सामाजिक क्षेत्र में कार्यरत लोगों को आज उनके कामों से जाना जाएगा और उनके जनसमर्थन में भी इजाफा होगा। आपको अपने किसी परिचित से आज कोई बड़ा लाभ मिल सकता है। आप यदि किसी धार्मिक यात्रा पर जाएं, तो अपने माता-पिता को साथ लेकर जाए। घूमने फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी। संतान से आपकी किसी बात को लेकर कहासुनी हो सकती है।
कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए कुछ विशेषकर दिखाने के लिए रहेगा और आपका मन प्रसन्न रहेगा। आपका कोई रुका हुआ काम आज पूरा हो सकता है। आप किसी व्यक्ति से मुलाकात करने से पहले अपनी बात अवश्य रखें और आपका कोई संपत्ति संबंधित विवाद आपके लिए जीत लेकर आ सकता है। परिवार के सदस्यों के साथ आप कुछ समय बिजनेस बढ़ाने की योजनाओं को बनाएंगे। विद्यार्थी अपनी पढ़ाई में आ रही समस्याओं को लेकर अपने किसी मित्र से बातचीत कर सकते हैं। आज आपको किसी प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा।
सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए किसी नए कार्य को करने के लिए रहेगा। आपको वाहन चलाते समय अपने ध्यान एकत्रित रखना होगा, नहीं तो कोई दुर्घटना हो सकती है। व्यवसाय में आप कुछ नई योजनाओं की शुरुआत करने की पूरी नीति बनाएंगे, जो बाद में आपके लिए अच्छा लाभ अवश्य देंगी। प्रॉपर्टी डीलिंग का कार्य कर रहे लोगों को किसी बड़ी संपत्ति को खरीदने का मौका मिलेगा। यदि आप कुछ नया शुरू करने की सोच रहे है, तो उसमें आज आपको राहत अवश्य मिलेगी। विद्यार्थी अपनी परीक्षा पर फोकस बनाए रखें, नहीं तो समस्या हो सकती है।
कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope) से
आज का दिन आपके लिए स्वास्थ्य में समस्या लेकर आ सकता है और बिजनेस कर रहे लोगों के लिए भी आज दिन कमजोर रहेगा। आप अपने मन में चल रही किसी बात को लेकर आज अपनी माता-पिता से बातचीत कर सकते हैं। आपको अत्यधिक तले भूने भोजन से परहेज रखना होगा और व्यवसाय में यदि आपने पार्टनरशिप में किसी काम की शुरुआत की है, तो उसमें आपकी अच्छी बॉन्डिंग रहेगी। आपके किसी मित्र के लिए आप कुछ रूपयों का इंतजाम कर सकते हैं। आपको अकस्मात धन लाभ मिलने से आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा।
तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए परोपकार के कार्यों से जुड़कर नाम कमाने के लिए रहेगा। आप धार्मिक कार्यों पर भी पूरा जोर देंगे। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी, क्योंकि आपको आपका रुका हुआ धन मिल सकता है। आपको आज किसी मांगलिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने का मौका मिलेगा। आपका कोई पुराना काम यदि लंबे समय से रुका हुआ था, तो वह आज पूरा हो सकता है। सामाजिक क्षेत्रो में कार्यरत लोगों को सावधान रहने की आवश्यकता है, नहीं तो उनका कोई विरोधी उनकी छवि खराब करने की कोशिश कर सकता है। आप अपने काम से लोगों के बीच जगह बनाने में कामयाब रहेंगे।
वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज दिन प्रसन्नता दिलाने वाला रहेगा। आपको परिवार में किसी सदस्य के स्वास्थ्य में चल रही समस्या के कारण आप थोड़ा परेशान रहेंगे। यदि आपने जीवनसाथी को किसी छोटे-छोटे व्यवसाय की शुरुआत कराई है, तो उसमें अच्छा मौका मिल सकता है। आप अपने माता-पिता को किसी धार्मिक यात्रा पर लेकर जा सकते हैं। परिवार में आपको मानसिक तनाव गहरा रहेगा और व्यवसाय में आपको लाभ मिलने से आज आप प्रसन्न रहेंगे। आपकी किसी काम को पहल करने की आदत आज आपके लिए समस्या लेकर आ सकती है।
धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए अत्यधिक मेहनत भर रहेगा। आपको किसी दूसरे के मामले में पड़ने से बचना होगा। आपको आज अपनी वाणी पर संयम बनाए रखना होगा, नहीं तो समस्या हो सकती है। यदि कार्यक्षेत्र में आज कोई कलह की स्थिति उत्पन्न हो, तो उसके बीच में ना बोले। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लोगों को आज कोई अच्छा मौका हाथ लग सकता है। जीवनसाथी का सहयोग आपको भरपूर मात्रा में मिलेगा। राजनीतिक क्षेत्र में कार्यरत लोगों की छवि और निखरकर आएगी।
मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए तनाव से भरा रहने वाला है। परिवार में यदि सदस्यों में किसी बात को लेकर कलह की स्थिति चल रही थी, तो वह भी आपको परेशान करेगी। यदि आप किसी लंबी दूरी की यात्रा पर जाने की तैयारी कर रहे हैं, तो उसमें आपको वाहन बहुत ही सावधानी से चलना होगा, नहीं तो उसके खोने व चोरी होने का भय सता रहा है। आर्थिक स्थिति को लेकर आप परेशान रहेंगे। आपका कोई विशेष काम आज रुक सकता है। संतान से आपकी किसी बात को लेकर बहसबाजी हो सकती है। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग पर प्रशस्त होंगे।
कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके मान सम्मान में वृद्धि लेकर आएगा, जो लोग विदेश घूमने जाने की इच्छा रखते हैं, उन्हें आज कोई अच्छा मौका हाथ लग सकता है। बिजनेस कर रहे लोगों के लिए दिन थोड़ा कमजोर रहेगा। यदि आपको कोई भी शारीरिक समस्या लंबे समय से घिरे हुए हैं, उसमें आप डॉक्टरी परामर्श अवश्य लें, नहीं तो बाद में वह कोई बड़ी बीमारी का रूप ले सकती है। यदि आपने पार्टनरशिप में किसी व्यवसाय को करने का सोचा है, तो उसमें आपको अपने पार्टनर की पूरी जांच पड़ताल आवश्यक करनी होगी, नहीं तो वह आपको धोखा दे सकता है।
मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए खुशनुमा रहने वाला है। बिजनेस के मामले में एक के बाद एक खुशखबरी सुनने को मिलती रहेगी। व्यापार कर रहे लोगों को आज अच्छा लाभ मिलने से वह फूले नहीं समाएंगे। यदि आपको कोई संपत्ति संबंधित मामला विवादित था, तो उसमें भी आज आपको जीत मिल सकती है। जीवनसाथी से किसी बात को लेकर मतभेद उत्पन्न हो सकता है, लेकिन आपको उसमें उनकी बात भी सुननी होगी। शेयर मार्केट में निवेश करने वाले लोगों को अत्यधिक व्यय करने से बचना होगा, नहीं तो बाद में आपको समस्या हो सकती है।
आचार्य नितिन शुक्ला हरिद्वार
www.panitjiharidwarwale.com
जानिए अपना दैनिक राशिफल, पंचांग अपने जन्मदिन के अनुसार वर्षफल विद्वान पंडित नितिन शुक्ला जी से केवल आपके विश्वसनीय न्यूज पोर्टल
Newsok24.com पर लिंक पर क्लिक करें और अपना दिन बना लें, लाईक और शेयर भी करें 🙏
भविष्यवाणी हर दिन हरिद्वार से