formidable form of Ganga,गंगा ने धरा विकराल स्वरुप,ऋषिकेश में शिवमूर्ति आगोश में

Ganga took a formidable form, Shivmurti in Rishikesh in lap

हरिद्वार में बैरागी कैंप में गंगा में बही दूर तक भूमि।

आराकोट,टिकोची में भारी मलबे के नीचे दबे कई मकान।

मोबाइल नेटवर्क ध्वस्त, एसडीआरएफ के सैटेलाइट फोन से प्राप्त हुई सूचना प्रदेश में अभी दो लोगों के लापता होने की सूचना।

अभी अभी, रुद्रप्रयाग भारी बारिश और जलभराव से रेलवे प्रोजेक्ट की टनल में फसे 100 से ज्यादा मजदूर
राहत और बचाव के प्रयास जारी समाचार पूरी जानकारी मिलने पर


formidable form of Ganga, हरिद्वार, ऋषिकेश सहित पूरे उत्तराखंड में रात भर हुई अत्यंत भारी बारिश से गंगा नदी उफान पर है। आज दोपहर 3 बजे गंगा का जलस्तर भीमगोड़ा बैराज पर 295.55mtr दर्ज किया गया है, हाईएस्ट फ्लो लेवल से केवल कुछ इंच नीचे बह रहा है।

formidable form of Ganga,गंगा ने धरा विकराल स्वरुप,ऋषिकेश में शिवमूर्ति आगोश में
formidable form of Ganga,गंगा ने धरा विकराल स्वरुप,ऋषिकेश में शिवमूर्ति आगोश में

ऋषिकेश में दोपहर लगभग ढाई बजे गंगा नदी के रौद्र रूप ने परमार्थ आश्रम की शिव मूर्ति को अपने आलिंगन में ले लिया है,आश्रम के बाहर जी20 के लिए बनाये गये कांफ्रेंस हाल भी आधा गंगा नदी में डूब गया है।

formidable form of Ganga,गंगा ने धरा विकराल स्वरुप,ऋषिकेश में शिवमूर्ति आगोश में
formidable form of Ganga,गंगा ने धरा विकराल स्वरुप,ऋषिकेश में शिवमूर्ति आगोश में

मुनि की रेती क्षेत्र में भी भवनों और घाटों को बडा नुकसान पहुंचा है।
हरिद्वार में बैरागी कैंप क्षेत्र चारों ओर से जलमग्न हो गया है,formidable form of Ganga,
कैम्प में खडे बडे बड़े वृक्ष धराशाई हो गए हैं।

बैरागी कैंप
बैरागी कैंप

उपर पहाड़ से तबाही की तस्वीरें आनी शुरू हो गई है, मोबाइल नेटवर्क ध्वस्त होने के कारण एसडीआरएफ के सैटेलाइट फोन से प्राप्त सूचना के अनुसार जनपद उत्तरकाशी, आराकोट क्षेत्रान्तर्गत टिकोची गांव में अतिवृष्टि formidable form of Ganga,से मलबा आ गया है SDRF टीम मौके पर रह कर राहत एवं बचाव कार्य जारी रखे हुए हैं।

ग्राम टिकोची
ग्राम टिकोची

आज 14 अगस्त थाना मोरी आराकोट के पास टिकोची गांव में अतिवृष्टि से अत्यधिक मलबा आ गया है जिसमें कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए है व कुछ लोग फंसे हुए है।

शव बरामद
शव बरामद
कयामत की बारिश
कयामत की बारिश

सूचना पर मणिकांत मिश्रा, कमांडेंट SDRF के निर्देशानुसार त्यूणी व मोरी से SDRF टीमें तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हो गई।

आराकोट से आगे टिकोची जाते हुए मोल्ड़ी गांव में मलबा आने से रोड़ ब्लॉक होने पर SDRF टीम द्वारा अत्यंत विषम परिस्थितियों में वैकल्पिक मार्गों से होते हुए पैदल लगभग 9 किलोमीटर की दूरी तय कर घटनास्थल तक पहुंच बनाई गयी।
SDRF रेस्क्यू टीम कमांडर द्वारा सेटेलाइट फ़ोन के माध्यम से बताया गया कि मलबे से लगभग 8-10 मकान क्षतिग्रस्त हो गए है तथा एक महिला लापता है जिसकी सर्चिंग SDRF टीम द्वारा की जा रही है पीपल कोटी से भी एक व्यक्ति के लापता होने की सूचना है,formidable form of Ganga,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *