funds for elections, चुनाव के लिए चंदा उगाही, ये भीक्षाटन की नौबत क्यों आई।
funds for elections, Collection of funds for elections, why did it come to the point of begging?
हरीश रावत ने कांग्रेस प्रत्याशी के लिए चंदा मांगा, लोगों ने एक रुपया किया आनलाइन पे।
funds for elections,इन दिनों हरिद्वार में कांग्रेस प्रत्याशी बेटे के लिए भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेता हरीश रावत भीक्षाटन पर है, उनकी बेटे के चुनाव के लिए चंदा देने की अपील पर लोगों ने उनके आनलाइन पे अकाउंट पर 1 रुपए का चंदा दे कर तगड़ा तमाचा रसीद किया है। जिस परिवार का हर व्यक्ति करोड़ों का मालिक है वो बेटे के चुनाव के लिए चंदा मांग कर कांग्रेस को भी दिवालिया साबित करने का काम कर रहा है,funds for elections हरिद्वार के लिए कांग्रेस प्रत्याशी का चयन करते ही लोगों को कांग्रेस की सोच पर रह- रह कर तरस आया था लेकिन ये तो अति ही हो गई। अरे भई अगर मान लें कि चुनाव लडने की सामर्थ्य नहीं थी तो बेचारी कांग्रेस को अनावश्यक एक सीट का बट्टा लगाने क्यों निकले, अब वो अलग बात है करोड़ों पति …. इस चंदा देने के नये शगूफे के पीछे ये तो साफ स्पष्ट हो गया है कि बेटे के चुनाव परिणाम का हरीश रावत को पूर्वाभास हो चुका है,आगे ठीकरा जनता के सिर फूटना तय है, दूसरे, हरीश रावत के हरिद्वार में फिक्स खजाना होल्डरों ने हरीश रावत की बरसों की चालाकियां देखते हुए उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया है, खजाना होल्डरों के आसरे मुफ्त में चुनाव लड़ने की फितरत ने रावत की परिवार प्रमोशन की आदत को एक बड़ा झटका तो दिया ही है, मुफ्त में चुनाव लड़ने की आदत को इस कदर झटका लगा है कि वो खुद को चौक चौराहे पर खड़े देख जनता की सहानूभूति की सीढ़ी पकडने के प्रयास में है,funds for elections ब्रह्मस्वरूप पहले ही किनारा कर चुके हैं, अब बचे सतपाल ब्रह्मचारी और चेतन ज्योती भी गए यानि रावत के सारे सहारे खत्म , हो सकता है रावत ने कांग्रेस हाईकमान से चुनाव लडने को पैसा मांगा हो और पार्टी के इंकार पर भीक्षाटन अभियान दबाव बनाने की योजना हो परिणाम तो पहले से ही सम्भावित है, तो पहला ठीकरा पार्टी पर और दूसरा चंदा ना देने के कारण जनता पर। हाल ही में हरीश रावत की एक चौराहे पर बैठे हुए फोटो भी खूब जम कर वायरल हो रही है, और अब उनके चंदा अभियान ने तो इस फोटो को मायने ही दे दिये। वैसे हरीश रावत के घुर विरोधी उमेश कुमार ने आज एक विडियो बयान मिडिया को दिया है जो खूब वायरल हो रहा है देखिए क्या कहा उमेश कुमार ने,funds for elections देखें वीडियो 👇
Jai Ho👍