Future,भविष्यवाणी हर दिन हरिद्वार से
🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻
🌞 *~ धर्म रक्षा पंचांग ~* 🌞
आचार्य नितिन शुक्ल हरिद्वार
🌤️ *दिनांक – 03 अक्टूबर 2023*
🌤️ *दिन – मंगलवार*
🌤️ *विक्रम संवत – 2080 (गुजरात – 2079)*
🌤️ *शक संवत -1945*
🌤️ *अयन – दक्षिणायन*
🌤️ *ऋतु – शरद ॠतु*
🌤️ *मास – आश्विन (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार भाद्रपद)*
🌤️ *पक्ष – कृष्ण*
🌤️ *तिथि – पंचमी 04 अक्टूबर प्रातः 05:33 तक तत्पश्चात षष्ठी*
🌤️ *नक्षत्र – कृत्तिका शाम 06:04 तक तत्पश्चात रोहिणी*
🌤️ *योग – वज्र सुबह 08:18 तक तत्पश्चात सिद्धि*
🌤️ *राहुकाल – शाम 03:26 से शाम 04:56 तक*
🌞 *सूर्योदय-06:15*
🌤️ *सूर्यास्त- 18:05*
👉 *दिशाशूल- उत्तर दिशा में*
🚩 *व्रत पर्व विवरण – पंचमी का श्राद्ध,कृत्तिका श्राद्ध*
💥 *विशेष – पंचमी को बेल खाने से कलंक लगता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
🌷जानिए पुराणों के अनुसार श्राद्ध का महत्व🌷
🙏 *कुर्मपुराण : कुर्मपुराण में कहा गया है कि ‘जो प्राणी जिस किसी भी विधि से एकाग्रचित होकर श्राद्ध करता है, वह समस्त पापों से रहित होकर मुक्त हो जाता है और पुनः संसार चक्र में नहीं आता।’*
🙏 *गरुड़ पुराण : इस पुराण के अनुसार ‘पितृ पूजन (श्राद्धकर्म) से संतुष्ट होकर पितर मनुष्यों के लिए आयु, पुत्र, यश, स्वर्ग, कीर्ति, पुष्टि, बल, वैभव, सुख, धन और धान्य देते हैं।*
🙏 *मार्कण्डेय पुराण : इसके अनुसार ‘श्राद्ध से तृप्त होकर पितृगण श्राद्धकर्ता को दीर्घायु, सन्तति, धन, विद्या सुख, राज्य, स्वर्ग और मोक्ष प्रदान करते हैं।*
🙏 *ब्रह्मपुराण : इसके अनुसार ‘जो व्यक्ति श्रद्धा-भक्ति से श्राद्ध करता है, उसके कुल में कोई भी दुःखी नहीं होता।’ साथ ही ब्रह्मपुराण में वर्णन है कि ‘श्रद्धा एवं विश्वास पूर्वक किए हुए श्राद्ध में पिण्डों पर गिरी हुई पानी की नन्हीं-नन्हीं बूंदों से पशु-पक्षियों की योनि में पड़े हुए पितरों का पोषण होता है। जिस कुल में जो बाल्यावस्था में ही मर गए हों, वे सम्मार्जन के जल से तृप्तहो जाते हैं।, Future,Bhavishya
🌷 श्राद्ध में भोजन कराने का विधान 🌷
🙏🏻 *भोजन के लिए उपस्थित अन्न अत्यंत मधुर, भोजनकर्त्ता की इच्छा के अनुसार तथा अच्छी प्रकार सिद्ध किया हुआ होना चाहिए। पात्रों में भोजन रखकर श्राद्धकर्त्ता को अत्यंत सुंदर एवं मधुरवाणी से कहना चाहिए किः ‘हे महानुभावो ! अब आप लोग अपनी इच्छा के अनुसार भोजन करें।’*
🙏🏻 *फिर क्रोध तथा उतावलेपन को छोड़कर उन्हें भक्ति पूर्वक भोजन परोसते रहना चाहिए।*
🙏🏻 *ब्राह्मणों को भी दत्तचित्त और मौन होकर प्रसन्न मुख से सुखपूर्वक भोजन कराना चाहिए।*
➡ *”लहसुन, गाजर, प्याज, करम्भ (दही मिला हुआ आटा या अन्य भोज्य पदार्थ) आदि वस्तुएँ जो रस और गन्ध से युक्त हैं श्राद्धकर्म में निषिद्ध हैं।”(वायु पुराणः 78.12)*
➡ *”ब्राह्मण को चाहिए कि वह भोजन के समय कदापि आँसू न गिराये, क्रोध न करे, झूठ न बोले, पैर से अन्न को न छुए और उसे परोसते हुए न हिलाये। आँसू गिराने से श्राद्धान्न भूतों को, क्रोध करने से शत्रुओं को, झूठ बोलने से कुत्तों को, पैर छुआने से राक्षसों को और उछालने से पापियों को प्राप्त होता है।”(मनुस्मृतिः 3.229.230)*
➡ *”जब तक अन्न गरम रहता है और ब्राह्मण मौन होकर भोजन करते हैं, भोज्य पदार्थों के गुण नहीं बतलाते तब तक पितर भोजन करते हैं। सिर में पगड़ी बाँधकर या दक्षिण की ओर मुँह करके या खड़ाऊँ पहनकर जो भोजन किया जाता है उसे राक्षस खा जाते हैं।”(मनुस्मृतिः 3.237.238)*
➡ *”भोजन करते हुए ब्राह्मणों पर चाण्डाल, सुअर, मुर्गा, कुत्ता, रजस्वला स्त्री और नपुंसक की दृष्टि नहीं पड़नी चाहिए। होम, दान, ब्राह्मण-भोजन, देवकर्म और पितृकर्म को यदि ये देख लें तो वह कर्म निष्फल हो जाता है।*
➡ *सुअर के सूँघने से, मुर्गी के पंख की हवा लगने से, कुत्ते के देखने से और शूद्र के छूने से श्राद्धान्न निष्फल हो जाता है। लँगड़ा, काना, श्राद्धकर्ता का सेवक, हीनांग, अधिकांग इन सबको श्राद्ध-स्थल से हटा दें।”(मनुस्मृतिः 3.241.242)*
➡ *”श्राद्ध से बची हुई भोजनादि वस्तुएँ स्त्री को तथा जो अनुचर न हों ऐसे शूद्र को नहीं देनी चाहिए। जो अज्ञानवश इन्हें दे देता है, उसका दिया हुआ श्राद्ध पितरों को नहीं प्राप्त होता। इसलिए श्राद्धकर्म में जूठे बचे हुए अन्नादि पदार्थ किसी को नहीं देना चाहिए।”(वायु पुराणः 79.83)*
🙏🏻
पंचक प्रारंभ : मंगलवार, 24 अक्टूबर 2023 पूर्वाह्न 04:23 बजे
पंचक समाप्त: शनिवार, 28 अक्टूबर 2023 पूर्वाह्न 07:31 बजे, Future,Bhavishya
एकादशी तिथि
अक्टूबर में
कृष्ण पक्ष एकादशी (इंदिरा एकादशी,
अश्विना, कृष्ण एकादशी)
मंगलवार, 10 अक्टूबर 2023
09 अक्टूबर 2023 दोपहर 12:37 बजे – 10 अक्टूबर 2023 दोपहर 03:09 बजे, Future, ,Bhavishya
🌸आज आपका जन्मदिन 🌸
🌺🎉💐💐🌺🌺💐💐🎉🌺
जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष
अंक ज्योतिष के अनुसार आपका मूलांक 3 आता है। यह बृहस्पति का प्रतिनिधि अंक है। ऐसे व्यक्ति निष्कपट, दयालु एवं उच्च तार्किक क्षमता वाले होते हैं। आप दार्शनिक स्वभाव के होने के बावजूद एक विशेष प्रकार की स्फूर्ति रखते हैं। आपकी शिक्षा के क्षेत्र में पकड़ मजबूत होगी।
आप एक सामाजिक प्राणी हैं। आप सदैव परिपूर्णता या कहें कि परफेक्शन की तलाश में रहते हैं यही वजह है कि अकसर अव्यवस्थाओं के कारण तनाव में रहते हैं। अनुशासनप्रिय होने के कारण कभी-कभी आप तानाशाह भी बन जाते हैं, Bhavishya
शुभ दिनांक : 3, 12, 21, 30
शुभ अंक : 1, 3, 6,7, 9,
शुभ वर्ष : 2028, 2030, 2031, 2034, 2043, 2049, 2052
ईष्टदेव : देवी सरस्वती, देवगुरु बृहस्पति, भगवान विष्णु
शुभ रंग : पीला, सुनहरा और गुलाबी, Bhavishya
🌸कैसा रहेगा यह वर्ष🌸
घर या परिवार में शुभ कार्य होंगे। मित्र वर्ग का सहयोग सुखद रहेगा। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे। महत्वपूर्ण कार्य से यात्रा के योग भी है। वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद है। किसी विशेष परीक्षा में सफलता मिल सकती है।
नौकरीपेशा के लिए प्रतिभा के बल पर उत्तम सफलता का है। नवीन व्यापार की योजना भी बन सकती है। दांपत्य जीवन में सुखद स्थिति रहेगी, Bhavishya
🌸आज का राशिफल 🌸
🙏🏻🌷🌸🌼💐☘🌹🌻🌺🙏
मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए कुछ उलझन भरा रहने वाला है। आप अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहेंगे, नहीं तो कोई समस्या हो सकती है। तेज वाहनों के प्रयोग से आपको सावधानी बरतनी होगी। आपकी वाणी की सौम्यता आपको मान सम्मान दिलाएगी। आपको किसी डील को फाइनल करने का मौका मिले, तो बहुत ही सोच विचार कर करें, नहीं तो समस्या हो सकती है। परिवार में लोग आपकी बातों का पूरा मान रखेंगे। विद्यार्थियों को शिक्षा में आ रही समस्याओं के लिए आपको अपने गुरुजनों से बातचीत करनी होगी।
वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। काम की अधिकता रहने के कारण आप परेशान रहेंगे, जिसके कारण आपका स्वभाव भी चिड़चिड़ा रहेगा, जो परिवार के सदस्यों को बिल्कुल पसंद नहीं आएगा। यदि आप काम के सिलसिले में किसी छोटी दूरी की यात्रा पर जाने की तैयारी कर रहे थे, तो वह आपके लिए लाभदायक रहेगी। आपको कुछ पारिवारिक वाद-विवाद में दोनों पक्षों के सुनकर ही कोई निर्णय लेना बेहतर रहेगा। विद्यार्थियों का अपनी शिक्षा में आ रही समस्याओं के कारण पढ़ाई लिखाई से ध्यान भटक सकता है।
मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए व्यापार के मामले में अच्छा रहने वाला है। आपको एक के बाद एक खुशखबरी सुनने को मिलती रहेगी। आप अपने घर किसी नए वाहन को लेकर आ सकते हैं। यदि परिवार में किसी सदस्य के विवाह में कोई बाधा आ रही थी, तो वह भी आज दूर होगी। आपके घर किसी सरप्राइज पार्टी का आयोजन हो सकता है। कार्य क्षेत्र में कोई बड़ी उपलब्धि मिलने से आपकी खुश होंगे। आप अपनी आय को बढ़ाने के लिए जो भी प्रयास करेंगे, उसमें आपको सफलता अवश्य मिलेगी।
कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए साझेदारी में काम करने के लिए अच्छा रहेगा। नवविवाहित जातक अपनी फैमिली प्लानिंग कर सकते हैं। साथी को कहीं बाहर डिनर डेट पर लेकर जा सकते हैं। मित्रों के साथ आप कुछ समय मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे। यदि आपने किसी बड़े काम में निवेश किया, तो उसमें आप किसी अनुभवी व्यक्ति से बातचीत अवश्य करें। आपको कोई नुकसान हो सकता है। बैंकिंग क्षेत्र में कार्यरत लोगों में बचत की योजनाओं पर पूरी निगाह बना कर रखें।
सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको अपने किसी विदेश में रह रहे परिजन की ओर से कोई निराशाजनक सूचना मिल सकती है। परिवार में चल रही समस्याओं को लेकर आपके मन में प्रेम व स्नेह बना रहेगा। आप अपनी निर्णय लेने की क्षमता को मजबूत रखें, तभी आप कुछ बड़े डिसीजन को ले पाएंगे। व्यवसाय में आपको कुछ कामों को करना होगा, तभी वह पूरे हो सकते हैं।
कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए व्यवसाय में कोई नुकसान लेकर आने वाला है। आपको पार्टनरशिप में किसी काम को करने से बचना होगा, नहीं तो समस्या हो सकती है। नौकरी कर रहे लोगों को अपने कामों में सावधानी बरतनी होगी। आप यदि किसी वाहन की खरीदारी करना चाहते थे, तो अभी कुछ समय के लिए रुक जाएं। स्वास्थ्य में चल रही समस्याओं को नजर अंदाज ना करें, नहीं तो बाद में वह किसी बड़ी बीमारी का रूप ले सकती हैं।
तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए कुछ नए लोगों से संबंध स्थापित करने के लिए रहेगा। आपको मान सम्मान वृद्धि होने से आप प्रसन्न रहेंगे। ससुराल पक्ष का कोई व्यक्ति आपकी किसी बात का बुरा मान सकता है। आप स्वास्थ्य समस्याओं को लेकर परेशान रहेंगे। शेयर मार्केट में निवेश करने वाले लोगों को सोच विचार कर धन लगाने की आवश्यकता है, नहीं तो उनका कोई बड़ा नुकसान हो सकता है।
वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए धन संबंधित मामलों में अच्छा रहने वाला है। बिजनेस में आपका रुका हुआ धन मिल सकता है। यदि आप किसी जोखिम भरे काम में हाथ डालेंगे, तो थोड़ी सावधानी बरतें। किसी अनुभवी व्यक्ति से बातचीत अवश्य करें। आपको आज किसी के वाद विवाद में पड़ने से बचना होगा। किसी कानूनी मामले में ढील ना दें, नहीं तो बाद में वह आपके लिए कोई टेंशन लेकर आ सकता है।
धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए समस्याओं भरा रहने वाला है। जीवनसाथी के करियर को लेकर आप थोड़ा परेशान रहेंगे। यदि आप किसी नए वाहन की खरीदारी करने जा रहे थे, तो उसे वह भी इच्छा पूरी हो सकती है। आप किसी नए काम की शुरुआत कुछ समय बाद ही करें, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। साझेदारी में किसी काम की शुरुआत करना आपके लिए अच्छा रहेगा। आपको व्यापार में किसी बड़े पद की प्राप्ति हो सकती है और घूमने फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी।
मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए कुछ उत्तम संपत्ति के संकेत दे रहा है। आपको किसी कानूनी मामले में जीत मिल सकती हैं। यदि आप किसी यात्रा पर जाने की तैयारी कर रहे थे, तो उसमें आज आपको वाहन बहुत ही सावधानी से चलाना होगा। कार्यक्षेत्र में यदि कुछ रुकावटें आएंगी, तो आप उन्हे दूर करने की पूरी कोशिश करेंगे। परिवार में यदि किसी बात को लेकर वाद विवाद की स्थिति उत्पन्न हो, तो आप उसमे चुप लगाएं, नहीं तो वह लंबा चल सकता है।
कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए स्वास्थ्य में चल रही समस्याओं से काफी हद तक निजात दिलाने वाला रहेगा। आप अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए जो भी प्रयास करेंगे, उनमें भी आपको सफलता अवश्य मिलेगी। किसी कानूनी मामले में विरोधी परास्त होंगे। समाज में आज आपका मान सम्मान में वृद्धि होगी। नौकरी में आपको पदोन्नति मिलने से आपका वेतन में भी वृद्धि हो सकती है। आप किसी अजनबी की बातों में ना आए। यदि कार्यक्षेत्र में कोई वाद विवाद की स्थिति उत्पन्न हो, तो उसमें वाणी की मधुरता को बनाए रखें, नहीं तो समस्या हो सकती है।
मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए कार्य क्षेत्र में कोई बड़ा बदलाव लेकर आने वाला है। आपको किसी विशेष अतिथि के आने से प्रसन्नता बनी रहेगी। कार्यक्षेत्र में आपको कोई मान सम्मान मिलने से आप फूले नहीं समाएंगे। यदि आप किसी नए काम की शुरुआत करना चाहते हैं, तो वह आपके लिए अच्छा रहेगा। आपको किसी पुरानी गलती के लिए पछतावा हो सकता है, Bhavishya
bhavishya vani every day from haridwar
आचार्य नितिन शुक्ला हरिद्वार
Mob.no 9319038494.
Www.panditjiharidwarwale.com
🙏
Bhavishya,भविष्यवाणी हर दिन हरिद्वार से
💥
विश्वसनीय समाचारों के लिए देखें लाईक और सब्स्क्राइब करें
Newsok24.com के यूट्यूब चैनल सब्स्क्राइब जरुर करें-👇
https://youtube.com/@shashisharmawithuttarakhan4366