Future Bhavishya,भविष्यवाणी हर दिन हरिद्वार से

🙏🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻🙏

🌞 *~ धर्म रक्षा पंचांग ~* 🌞

आचार्य नितिन शुक्ल हरिद्वार

🌤️ *दिनांक – 05 अक्टूबर 2023*

🌤️ *दिन – गुरूवार*
🌤️ *विक्रम संवत – 2080 (गुजरात – 2079)*
🌤️ *शक संवत -1945*
🌤️ *अयन – दक्षिणायन*
🌤️ *ऋतु – शरद ॠतु*
🌤️ *मास – आश्विन (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार भाद्रपद)*
🌤️ *पक्ष – कृष्ण*
🌤️ *तिथि – सप्तमी पूर्ण रात्रि तक*
🌤️ *नक्षत्र – मृगशिरा शाम 07:40 तक तत्पश्चात आर्द्रा*
🌤️ *योग – वरीयान सुबह 06 अक्टूबर प्रातः 05:23 तक तत्पश्चात परिघ*

🌤️ *राहुकाल – दोपहर 01:56 से शाम 03:25 तक*

🌞 *सूर्योदय-06:16*
🌤️ *सूर्यास्त- 18:03*

Future Bhavishya,

👉 *दिशाशूल- दक्षिण दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण – सप्तमी का श्राद्ध, सप्तमी वृद्धि तिथि*
💥 *विशेष – सप्तमी को ताड़ का फल खाने से रोग बढ़ता है तथा शरीर का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

🌷 *अश्विन माह* 🌷

🙏🏻 *अश्विन हिन्दू धर्म का सप्तम महिना है। अश्विन नक्षत्रयुक्त पूर्णिमा होने के कारण इसका नाम अश्विन पड़ा (अश्विनीनक्षत्रयुक्ता पौर्णमासी यत्र मासे सः)। आश्विन मास का संबंध अश्विनौ से है जो सूर्य के दो पुत्र हैं और देवताओं के चिकित्सक हैं। इस मास का एक नाम क्वार भी है। (उत्तर भारत हिन्दू पंचांग के अनुसार) से अश्विन का आरम्भ हो चुका है। (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार अभी भाद्रपद मास चल रहा है) ।*

🙏🏻 *महाभारत अनुशासन पर्व अध्याय 106 के अनुसार “तथैवाश्वयुजं मासमेकभक्तेन यः क्षिपेत्। प्रज्ञावान्वाहनाढ्यश्च बहुपुत्रश्च जायते।।” जो अश्विन मास को एक समय भोजन करके बिताता है, वह पवित्र, नाना प्रकार के वाहनों से सम्पन्न तथा अनेक पुत्रों से युक्त होता है ।*

🌷 *आश्विने भौमावास्याम जायते खलु पार्वती। विविध विपदाम धनक्षयं पापाचारम वर्धते।।*
🙏🏻 *महाभारत अनुशासन पर्व के अनुसार जो अश्विन मास में ब्राह्माणों को घृत दान करता है, उस पर दैव वैद्य अश्विनीकुमार प्रसन्न होकर उसे रूप प्रदान करते हैं ।*

🙏🏻 *शिवपुराण के अनुसार अश्विन में धान्य दान करने से अन्न तथा धन की वृद्धि होती है।*

🙏🏻 *अग्निपुराण के अनुसार अश्विन के महिने में गोरस- गाय का घी, दूध और दही तथा अन्न देनेवाला सब रोगों से छुटकारा पा जाता है |*

🌷 *आश्विने कृष्णपक्षे तु षष्ठ्यां भौमेऽथ रोहिणी । व्यतीपातस्तदा षष्ठी कपिलानन्तपुण्यदा ।।*

🙏🏻 *अश्विन महिने के कृष्णपक्ष की षष्ठी के दिन मंगलवार, रोहिणी नक्षत्र और व्यतिपात हो तो वह अनंत पुण्य देने वाला कपिला षष्टी योग कहा जाता है। यह योग बहुत दुर्लभ है।*

🙏🏻 *शिवपुराण के अनुसार सती ने अश्विन मास में नंदा (प्रतिपदा, षष्ठी और एकादशी) तिथियों में भक्तिपूर्वक गुड़, भात और नमक चढाकर भगवान शिवका पूजन किया और उन्हें नमस्कार करके उसी नियम के साथ उस मास को व्यतीत किया |*

🙏🏻 *अश्विन कृष्णपक्ष को पितृपक्ष महालय के नाम से जाना जाता है जिसमें पितृ ऋण से मुक्त होने तथा पितरों को तृप्त करने के उद्देश्य से श्राद्ध किया जाता है।*

🌷 *श्राद्धकर्म* 🌷

🙏🏻 *अगर श्राद्धकर्म करने के लिए आपके पास बिल्कुल भी धन नहीं है तो आपको उधार मांगकर धन लेना चाहिए और श्राद्ध करना चाहिए। अगर आपको कोई उधार नहीं दे रहा तो पितरों के उद्देश्य से पृथ्वी पर भक्ति विनम्र भाव से सात आठ तिलों से जलाञ्जलि ही दे दें। अगर यह भी संभव नहीं तो कहीं से चारा लाकर गौ को खिला दें। और अगर इतना भी संभव नहीं तो अपनी बगल दिखाते हुए सूर्य तथा दिक्पालों से कहें :

🌷 *”न मेऽस्ति वित्तं न धनं 🌷

चान्यच्छ्राद्धोपयोग्यं स्वपितॄन्‌नतोऽस्मि ।*
*तृप्यन्तु भत्त्या पितरो मयैतौ कृतौ भुजौ वर्त्मनि मारुतस्य ।।”*

➡ *’मेरे पास श्राद्धकर्म के योग्य न धन-संपति है और न कोई अन्य सामग्री। अत: मै अपने पितरों को प्रणाम करता हूँ। वे मेरी भक्ति से ही तृप्तिलाभ करे। मैंने अपनी दोनों भुजाएं आकाश में उठा रखी हैं ।*

💥 *ऐसा विवरण विष्णुपुराण तृतीयांश, अध्यायः 14 तथा वराहपुराण अध्याय 13 में मिलता है।*,Future Bhavishya

 

🌸आज आपका जन्मदिन 🌸

🙏🌷🌸🌼💐☘🌹🌻🌺🙏जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभाशीष
आप बेहद भाग्यशाली हैं कि आपका जन्म 5 तारीख को हुआ है। 5 का मूलांक भी 5 ही होता है। ऐसे व्यक्ति अधिकांशत: मितभाषी होते हैं। कवि, कलाकार तथा अनेक विद्याओं के जानकार होते हैं। आपमें गजब की आकर्षण शक्ति होती है। आपमें लोगों को सहज अपना बना लेने का विशेष गुण होता है। अनजान व्यक्ति की मदद के लिए भी आप सदैव तैयार रहते हैं।

आपमें किसी भी प्रकार का परिवर्तन करना मुश्किल है। अर्थात अगर आप अच्छे स्वभाव के व्यक्ति हैं तो आपको कोई भी बुरी संगत बिगाड़ नहीं सकती। अगर आप खराब आचरण के हैं तो दुनिया की कोई भी ताकत आपको सुधार नहीं सकती। लेकिन सामान्यत: 5 तारीख को पैदा हुए व्यक्ति सौम्य स्वभाव के ही होते हैं,Future Bhavishya

शुभ दिनांक : 1, 5, 7, 14, 23

शुभ अंक : 1, 2, 3, 5, 9, 32, 41, 50

शुभ वर्ष : 2030, 2032, 2034, 2050, 2059, 2052

ईष्टदेव : देवी महालक्ष्मी, गणेशजी, मां अम्बे।

शुभ रंग : हरा, गुलाबी, जामुनी, क्रीम,Future Bhavishya

🌸🌸कैसा रहेगा यह वर्ष🌸🌸

दाम्पत्य जीवन में मधुर वातावरण रहेगा। अविवाहित भी विवाह में बंधने को तैयार रहें। व्यापार-व्यवसाय में प्रगति से प्रसन्नता रहेगी। यह वर्ष सफलताओं भरा रहेगा। अभी तक आ रही परेशानियां भी इस वर्ष दूर होती नजर आएंगी। परिवारिक प्रसन्नता रहेगी। संतान पक्ष से खुशखबर आ सकती है। नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए यह वर्ष निश्चय ही सफलताओं भरा रहेगा,Future Bhavishya

🌸आज का राशिफल 🌸

मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए ऊलझनों भरा रहने वाला है। आप अपनी वाणी पर संयम बनाए रखें, नहीं तो समस्या हो सकती हैं। यदि आप किसी यात्रा पर जाने की तैयारी कर रहे हैं, तो उसमें आपको वाहन बहुत ही सावधानी से चलना होगा, नहीं तो किसी दुर्घटना के होने का भय सता रहा है। आपको अपने कामों को पूरा करने के लिए भागदौड़ करनी होगी, तभी वह पूरे होते दिख रहे हैं। परिवार के सदस्यों में आज किसी बात को लेकर आपका मन मुटाव हो सकता है।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए कुछ विशेष कर दिखाने के लिए रहेगा। व्यापार कर रहे लोग विरोधियों की चालों को समझने की कोशिश करेंगे। जीवनसाथी के स्वास्थ्य में यदि कुछ समस्या चल रही थी, आपको उसे नजरअंदाज करने से बचना होगा। लेनदेन के मामलों में आप सावधानी रखें और अपनी बात लोगों के सामने रखें। आपको मन मुताबिक काम मिलने की वजह से आपकी प्रशंसा का ठिकाना नहीं रहेगा। संतान ने यदि किसी प्रतियोगिता में भाग लिया था, तो उसमें उन्हें जीत मिलेगी।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहने वाला है। आप अपनी आर्थिक स्थिति को लेकर परेशान चल रहे हैं, तो आपकी वह चिंता दूर होगी। आपका कोई पुराना मित्र आपसे मेल मुलाकात करने आ सकता है। व्यापार में आपको कोई बड़ा डिसीजन लेने से पहले बहुत ही सोच विचार करना होगा। आपकी तरक्की के मार्ग में यदि कुछ बाधा आ रही थी, तो वह आज दूर होगी। राजनीति में कार्यरत लोगों को उनके अच्छे कामों से जाना जाएगा और उनके जनसमर्थन में भी इजाफा होगा। प्रॉपर्टी डीलिंग में कार्य कर रहे लोग किसी बड़ी डील को फाइनल कर सकते हैं।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए खुशनुमा रहने वाला है। आप अपने परिवार के सदस्यों को किसी पिकनिक आदि पर ले जाने की योजना बना सकते हैं। प्रेम जीवन जी रहे लोग साथी के साथ रोमानी दिन व्यतीत करेंगे। आपको अपनी संतान से संबंधित कोई फैसला लेना पड़ सकता है, जिसमें आप अपने वरिष्ठ सदस्यों से बातचीत अवश्य करें। व्यवसाय कर रहे लोगों को किसी बड़ी डील को फाइनल करने का मौका मिलेगा, लेकिन वह बहुत ही सूझबूझ दिखाकर आगे बढ़े, तो आपके लिए बेहतर रहेगा।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए वाणी व व्यवहार में मधुरता बनाए रखने के लिए रहेगा। आप कुछ मामलों में खुद को कमजोर महसूस करेंगे, लेकिन इससे आपके विरोधी आप पर हावी हो सकते हैं। विद्यार्थियों को अपनी शिक्षा में आ रही समस्याओं को लेकर अपने गुरुजनों से बातचीत करने होगी। यदि आप अपनी किसी समस्या के कारण लंबे समय से परेशान चल रहे थे, तो आपकी वह समस्या भी दूर होगी। मित्रों का आपको पूरा साथ मिलेगा और आपका किसी नए मकान, दुकान आदि को खरीदने का सपना भी पूरा हो सकता है।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सावधान रहने के लिए रहेगा। जीवनसाथी से यदि किसी बात को लेकर अनबन हो, तो आप उसमें चुप लगाएं, नहीं तो वह वाद विवाद लंबा चल सकता है आप शीघ्रता व भावुकता में कोई निर्णय ना ले, नहीं तो समस्या हो सकती है और आपको किसी विशेष व्यक्ति से मिलने का मौका मिलेगा। यदि आपने किसी से धन उधार ले रखा था, तो वह आपसे वापस मांग सकता है और रक्षाबंधन रिश्तों पर आप पूरा जोर देंगे। यदि आप किसी यात्रा पर जाएं, तो उसमें अपने कीमती सामानों की सुरक्षा आवश्यक करें।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए चिंताग्रस्त रहने वाला है। आपको संतान के विवाह में आ रही समस्या को लेकर चिंता बनी रहेगी। आप किसी विपरीत परिस्थिति में भी धैर्य बनाए रखें। कार्यक्षेत्र में यदि कोई वाद विवाद की स्थिति उत्पन्न होगी, तो उसमें आप माहौल को सामान्य करने में कामयाब रहेंगे। यदि आपका कोई पुराना लेनदेन लंबे समय से अटका पड़ा था, तो वह भी आपको वापस मिल सकता है। शेयर मार्केट में निवेश करने वाले लोगों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा। आपके पिताजी की सेहत में चल रही समस्याओं को नजरअंदाज नहीं करना है।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज का दिन सामाजिक क्षेत्र में कार्यरत लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। आपके संपत्ति में भी इजाफा होगा और आप किसी नई संपत्ति की खरीदारी भी कर सकते हैं। यदि किसी मित्र से आपकी अनबन चल रही थी, तो वह भी आज दूर होगी। कार्यक्षेत्र में आपके कुछ साथी आपके बनते कामों में रोड़ा अटकाने की कोशिश कर सकते हैं। आप जिस भी काम में हाथ डालेंगे, उसमें आपको सफलता अवश्य मिलेगी। यदि आप किसी कानूनी मामले में ढील बरत रहे थे, तो उससे आपको कोई नुकसान हो सकता है।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए निराशाजनक सूचना लेकर आने वाला है। व्यापार में आपको कोई अच्छा फायदा मिल सकता है, जिसमें आप अच्छे निवेश की तैयारी करेंगे। आप अपने सहयोगी पार्टनर के साथ मिलकर कुछ भी लोगों को फाइनल करने के लिए सोचविचार करना होगा आजाद ट्रैवलिंग पर जाने की योजना बना सकते हैं। जीवनसाथी सहयोग में सानिध्य आज आपको भरपूर मात्रा में मिलता दिख रहा है आज आप किसी काम के पूरा न होने के कारण परेशान रहेंगे।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए चिंताग्रस्त रहने वाला है। आपको स्वास्थ्य में चल रही समस्याओं को नजरअंदाज नहीं करना है और जीवनसाथी के करियर में यदि समस्या चल रही थी, तो उसको लेकर आपको चिंता बनी रहेगी। आप किसी की कहीसुनी बातों में ना आए, नहीं तो वह आपको धोखा दे सकते हैं। परिवार में आपके कुछ विरोधी आप पर हावी होने की कोशिश करेंगे। व्यापार कर रहे लोग किसी नुकसान के कारण परेशान रहेंगे, लेकिन आपको किसी से धन उधार लेने से बचना होगा।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को आज किसी सम्मान से नवाजा जा सकता है और बिजनेस कर रहे लोग अपने बिजनेस की अच्छी ग्रोथ को देखकर प्रसन्न रहेंगे, लेकिन आपको अपने परिजनों से अपने मन की बात को कहने का मौका मिलेगा, लेकिन आप पुराने रीति रिवाजों को छोड़कर कुछ न कुछ नया अपना सकते हैं। संतान की संगति की ओर आप विशेष ध्यान दें, नहीं तो वह किसी गलत संगति की तरफ अग्रसर हो सकते हैं।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आप किसी परिजन से बिल्कुल भी धन उधार ना ले, नहीं तो उससे आपके पारिवारिक रिश्तों में भी दरार पैदा हो सकती है और यदि आप किसी नए काम की शुरुआत करने के लिए कोशिश कर रहे हैं, तो उसमें आप अपने माता-पिता से सलाह अवश्य करें। आप किसी जरूरी काम के लिए विचार विमर्श कर सकते हैं। जीवनसाथी के स्वास्थ्य को लेकर आप थोड़ा परेशान रहेंगे। बिजनेस कर रहे लोग यदि कुछ समस्याओं को लेकर परेशान चल रहे थे, तो वह आज दूर होगी,Future Bhavishya

Future Bhavishya vani every day from haridwar

आचार्य नितिन शुक्ला हरिद्वार
Mob.no 9319038494.
Www.panditjiharidwarwale.com

जानिए अपना दैनिक राशिफल, पंचांग अपने जन्मदिन के अनुसार वर्षफल विद्वान पंडित नितिन शुक्ला जी से केवल आपके विश्वसनीय न्यूज पोर्टल

Newsok24.com पर लिंक पर क्लिक करें और अपना दिन बना लें, लाईक और शेयर भी करें
🙏

Bhavishya,भविष्यवाणी हर दिन हरिद्वार से

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *