Ganga reached above the danger mark, ऋषिकेश में गंगा खतरे के निशान से ऊपर, एसडीआरएफ और पुलिस ने लोगों को दी तटों से दूर रहने की सलाह।
Ganga reached above the danger mark, in Rishikesh, SDRF and police advised people to stay away from the shores.
भारी वर्षा के कारण कोटेश्वर बांध और टिहरी बांध से छोडा गया अतिरिक्त जल, बाढ जैसे हालात।
Ganga reached above the danger mark,ऋषिकेश में गंगा नदी के जलस्तर में लगातार हो रही है,पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार हो रही भारी वर्षा और कोटेश्वर बांध तथा टिहरी बांध से लगातार पानी छोड़े जाने के कारण ऋषिकेश में गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है।
तीव्र गति और भारी मात्रा से गंगा घाटों के उपर तक पहुंचे गंगा जल से निचले क्षेत्रों और रिहायशी इलाकों को खतरा बढ़ गया है।
राज्य आपदा प्रतिवादन बल (SDRF) द्वारा ऋषिकेश में गंगा नदी के जलस्तर में हो रही तेज़ वृद्धि को देखते हुए लोगों को आज 3 सितम्बर को लगातार सतर्क करते हुए
खतरे के निशान से उपर पहुंची गंगा नदी की इस परिस्थिति को देखते हुए SDRF की ढालवाला टीम सुरक्षा की दृष्टि से त्रिवेणी घाट, राम झूला सहित अन्य प्रमुख घाटों पर मौजूद लोगों को समय रहते सचेत करने की चेतावनी लगातार प्रसारित कर स्थानीय नागरिकों एवं श्रद्धालुओं से गंगा तटों से दूरी बनाए रखने की अपील कर रही है।
SDRFद्वारा लोगों से अपील की गई कि वे गंगा नदी के किनारों से दूरी बनाए रखें तथा किसी भी प्रकार का जोखिम न उठाएँ, SDRF लगातार स्थिति पर नज़र बनाए हुए है और नदी किनारे निगरानी व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ कर दिया गया है।
एसडीआरएफ का स्पष्ट संदेश है कि जनता की सुरक्षा सर्वोपरि है। अतः सभी नागरिक प्रशासन एवं आपदा प्रबंधन टीम के दिशा-निर्देशों का पालन करें और किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें।