हरिद्वार के गंगोत्री अपार्टमेंट में लगी भयंकर आग पहुंचे दमकल कर्मी, बचाई 4लोगों की जान।

समय रहते की गई कार्यवाही से बची जनहानि, आसपास के फ्लैट तक पहुंचने से रोकी आग

हरिद्वार में 22 फरवरी को रात 21:36 बजे लगभग आग लगने की सूचना पर फायर सर्विस मायापुर की यूनिट तत्काल घटनास्थल गंगोत्री अपार्टमेंट पहुंची जहां फर्स्ट फ्लोर स्थित फ्लैट मे भयंकर रूप से आग लगी हुई थी।

हरिद्वार के गंगोत्री अपार्टमेंट में लगी भयंकर आग पहुंचे दमकल कर्मी, बचाई 4लोगों की जान।
हरिद्वार के गंगोत्री अपार्टमेंट में लगी भयंकर आग पहुंचे दमकल कर्मी, बचाई 4लोगों की जान।

फायर यूनिट ने तत्काल होज पाईप फैलाकर आग को बुझाना आरम्भ किया और धुंए के गुब्बार के चलते बगल के फ्लैट में फंसे 4 व्यक्तियों को सुरक्षित बाहर निकाला।

तत्काल की गई कार्यवाही के कारण आग को बिना किसी जनहानि अन्य फ्लैटों की तरफ बढने से रोका गया। आग से दो बैडरूम को बचाया गया, अन्य कमरों में रखा गया घरेलु सामान जल गया है। घटनास्थल पर व्यवस्थाएं बनाए रखने के लिए थाना कनखल का फोर्स भी मौजूद रहा।
फायर टीम का विवरण
1- FSO शिशुपाल सिह
2- चालक यशपाल भण्डारी
3- चालक विपिन तौर
4- मातवर सिंह
5- मदन लाल
6- संदीप जोशी
7- शैलेन्द्र भट्ट
8- ममता पांडे
9- नेहा डबराल

One thought on “हरिद्वार के गंगोत्री अपार्टमेंट में लगी भयंकर आग पहुंचे दमकल कर्मी, बचाई 4लोगों की जान।”
  1. बाहादुर फायरबिग्रेड कर्मचारियों के साहासिक। प्रयासों के द्वारा चार अनमोल जीवन बचाऐ।गये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *