हरिद्वार में भारी बारिश, कांवड़ को बना अस्थाई पुल खिस्का,सूखी नदी खडखडी तेज बहाव रास्ता बंद किया।
हरिद्वार में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त लेकिन कांवड़ मेला बदस्तूर जारी, पुलिस को मशक्कत भारी
कल पहले सोमवार के लिए रास्ते खाली करने निकले एसएसपी
हरिद्वार और आसपास के जिलों में पिछले चौबीस घंटे से लगातार हो रही भारी बारिश के कारण गंगा का जलस्तर बढ़ने से गंगा कैनाल के लिए बने बैराज के लम्बे समय से बंद पडे फाटकों को अतिरिक्त जल निकासी के लिए आज खोला गया।
फाटकों के खोलने से जल के तेज प्रवाह की चपेट में आकर बैराज पर कांवड़ यात्रा के लिए बनाया गया अस्थाई पुल अपनी जगह से खिसक कर खतरनाक हो गया है।
जिस कारण कांवड़ियों के रुट को आज डायवर्ट किया गया है।
लगातार हो रही बारिश के बाद सूखी नदी खड़खड़ी में बारिश का पानी बहुत तेज बहाव के साथ बह रहा है।
वेद निकेतन से श्मशान घाट खड़खड़ी पर जाने वाले रास्ते को पुलिस टीम द्वारा बंद कर दिया गया है। दोनो ओर ड्यूटी लगा दी गई है।
भारी बारिश के चलते हरिद्वार में कई जगह जलभराव की स्थिति बनी हुई है और इक्का-दुक्का स्थानों पर पेड़ गिरने से रोड जाम की स्थिति भी पैदा हुई जिसे हरिद्वार पुलिस ने बहाल कर दिया।
कल सावन के पहले सोमवार को हरिद्वार में ही जम कर खडी कुछ डाक कांवड़ के बडे़ बडे़ वाहनों को हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने भारी बारिश के बीच स्वंय पहुंच कर रवाना किया, और रास्ते खुलवाये। देखें वीडियो:-