कांवड़ मेले में आने वाले वाहन चालकों के लिए पुलिस ने किया क्यूआर कोड जारी

Haridwar police issued QR code for drivers coming to Kanwar fair

स्कैन करते ही छः तरह की आवश्यक रियलटाईम जानकारियां और निर्देश मिल जाएंगे।

शिवभक्त कांवड़ यात्रियों के लिए मार्गदर्शक बनेगा जारी QR कोड-‌ एसएसपी

हरिद्वार 22जून कांवड यात्रा को सुरक्षित और झंझट रहित बनाने के लिए हरिद्वार पुलिस ने स्पेशल QR Code जारी किया है, हरिद्वार पुलिस की इस नई पहल के लिए सराहना मिल रही है।

कांवड यात्रा 2023 QR Code को स्कैन करते ही छः तरह की रियल टाइम जानकारियां मिल जायेंगी।

*1-रियल टाइम पार्किंग-* पार्किंग तक आसान पहुंच के लिए रूट की समस्त जानकारी आपको आसानी से घर बैठे मिल पाएगी और जिस समय क्लिक किया जाएगा उस समय real-time पार्किंग की स्थिति नजर आएगी।

*2- डायवर्जन-* भीड़ का दबाव बढ़ने पर यदि रूट प्लान को चेंज कर डायवर्जन लागू किया जाता है तो उसकी जानकारी आपको QR Code स्कैन कर मिल जाएगी।

*3- खोया-पाया-* खोया पाया में गुमशुदा बच्चों की जानकारी एवं उनके परिजनों की जानकारी भी दी जाएगी जिसे स्कैन कर अपने किसी परिचित के खोने पर उसे आसानी से तलाश किया जा सकेगा।

*4- सोशल मीडिया प्लेटफार्म-* इस प्लेटफार्म के माध्यम से आप आसानी से कांवड़ मेले के दौरान सरकार पुलिस द्वारा जारी गाइडलाइंस एवं अन्य निर्देशों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।

*5- फोटो वीडियो गैलरी-* यहां आप कांवड़ मेले के दौरान ली गई भोले के भक्तों की आकर्षक तस्वीरें और वीडियो देख पाएंगे।

*6- जिला दूरभाष संपर्क सूची-* यहां पर आपको जनपद के सभी महत्वपूर्ण अधिकारीगण के मोबाइल नंबर एवं आने जानकारी बेहद आसानी से उपलब्ध हो जाएगी।

इस क्यूआर कोड की सॉफ्ट कॉपी नजदीकी जनपदों से (जहां से शिव भक्त आते हैं) को भेजी जा रही है एवं हार्ड कॉपी बॉर्डर पर आने वाले डाक गाड़ियों और आसपास के राज्यों में भी भेजी जा है।

देखें वीडियो:-

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *