Hariyali Teej program, पारिवारिक भावनाओं को बलवान कर गया बिल्केश्वर कालोनी का हरियाली तीज कार्यकम ।
Hariyali Teej program, of Bilkeshwar Colony, strengthened the family feelings.
तीज क्वीन प्रतिस्पर्धा का खिताब तीज क्वीन वरिष्ठ पत्रकार श्रीमती शशि शर्मा और रोहिणी शर्मा ने जीता।
Hariyali Teej program, भगवान शिव एवं माता पार्वती के मिलाप के प्रतीक प्रेम, आस्था, सौंदर्य और निष्ठा के पावन पर्व हरियाली तीज के अवसर पर भगवान शिव के सानिध्य में स्थापित बिल्केशवर कालोनी की सुशिक्षित एंव सुसंस्कृत महिलाओं “संगिनी लेडिज अॉफ बिल्केशवर कालोनी ने “तीज हरिद्वार के, ली ग्रैड होटल में एक सैलिब्रेशन पार्टी का आयोजन किया।
कार्यक्रम का शुभारंम् कालोनी की वरिष्ठ महिलाओं से दीप प्रज्वलन करवा कर भारतीय संस्कृति और सभ्यता का परिचय दिया, आयोजक मंडल द्वारा दीप प्रज्वलन करने वाली वरिष्ठ महिलाओं को पटका पहना कर उनका स्वागत किया।
इसके बाद चूडी महंदी कंगन बिंदिया और सजना तथा सास बहू के पारम्पारिक सम्बंधों और रिश्तों पर आधारित बहुत से रंगारंग कार्यक्रम और नृत्य प्रफारमेंस दीं ।

कार्यक्रम की मैनेजमेट टीम जिसमें सोनिया अग्रवाल बृजवासी, आकांक्षा बंसल, राखी ननकानी, सीमा मेहता, निधि बंसल और कनुप्रिया मिश्रा ने कार्यक्रम का सफल प्रबंधन करते हुऐ बच्चों और बडों के बीच समन्वय बनाये रखते हुए कई रोचक खेलों का संयोजन किया।
नैना गुप्ता,की बेहतरीन नृत्य प्रस्तुती से शुरु हुए रंगारग कार्यक्रम में कार्यक्रम की संचालक कनुप्रिया मिश्रा रोचक मंच संचालन किया कनुप्रिया ने श्रंगार रस पर आधारित कलासिक नृत्य प्रस्तुत किया,जिसकी सभी ने जम कर प्रशंसा की।


कालोनी की गोल्डन लेडिज ने कालोनी की ही कोरियोग्रफर एकता शर्मा के डायरेक्शन मे तुमको पिया दिल दिया गीत पर अपनी नृत्य प्रस्तुती दी, आरती बंसल, गंगा सिंघल,ममता पाराशर,रेनू बंसल की प्रस्तुती ने खासी सराहना बटोरी,एकता शर्मा के ही निर्देशन में , शायना शर्मा शनाया शर्माऔर एकता शर्मा ने धमाकेदार नृत्य प्रस्तुति की जम कर प्रशंसा की गई,एकता शर्मा के ही निर्देशन में टीना शर्मा,नेहल सिंघल, सारिका शर्मा, राखी ननकानी, सोनिया बृजवासी ने सतरा बरस की कुंवारी कली गीत पर दिलकश नृत्य प्रस्तुतियां दी जो वनसमोर के शोर को बटोरती नजर आई।


रेनू बंसल और उनकी नव विवाहिता पुत्रवधू ने सास बहू की चुहल पर लोकगीत सासुल पनिया कैसे जाऊं नृत्य प्रस्तुती दी।
मिनी बंसल व श्रेयसी बंसल ने अपने नृत्य प्रस्तुत से सभी का दिल जीत लिया।
कार्यक्रम में छोटे बच्चे भी पीछे नहीं रहे गेशना चंदनानी, शानवी बंसल,सिया सिंघल,शिवाया मिश्रा, के डांस ने समां बांध दिया कुल मिला कर एक पारिवारिक भावनाओं को इस कार्यकम ने जबरदस्त बल दिया।
श्रेष्ठ कार्यक्रम के लिये मैनेजमेंट टीम निश्चित ही बधाई की पात्र है,कार्यक्रम के दौरान सभी ने स्वादिष्ट पकवानों और नाश्ते का आनंद लिया, कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण तीज क्वीन की प्रतिस्पर्धा में सभी महिलाओं ने शिरकत की प्रतिस्पर्धा का खिताब तीज क्वीन वरिष्ठ पत्रकार श्रीमती शशि शर्मा और रोहिणी शर्मा ने अलग अलग जीत कर तीज क्वीन

के खिताब पर कब्जा किया।
Newsok24.com की ओर से हमारी भगवान बिल्केश्वर, से प्रार्थना है भगवान शिव एवं माता पार्वती की कृपा आपके जीवन में सुख, शांति और समृद्धि भर दे, हरियाली तीज सिर्फ एक त्योहार नहीं, यह प्रेम, समर्पण और सौंदर्य का उत्सव है। इस अवसर पर मन, वचन और कर्म से स्वयं को पवित्र और जागरूक बनाने का संकल्प अवश्य लें।Newsok24.com को सबस्क्राईब करें और हरिद्वार की तमाम खबरें घर बैठे पायें।
कार्यक्रम में श्रद्धा बेदी, सुगंध सिंघल, नेहाअरोड़ा,गीतिका अरोड़ा, शिवांगी चंदनानी,प्राची सेठ,जया,अंजलि माहेश्वरी,नैना गुप्ता,टीना केशवानी,रिचा शर्मा आदि भी शामिल रहीं।
Very nice happy Teej all of you