Heavy rains, पहली ही बारिश में हरिद्वार में सुरेश्वरी देवी मंदिर में बाढ में फंसे 300 यात्री, खडखडी सूखी नदी में बह गए कई वाहन

Heavy rains, The situation went out of control in Haridwar district due to heavy rains at many places in the first rainy season today.

SDRF और राजाजी टाइगर रिजर्व हरिद्वार रेंज की टीम ने यात्रियों को किया रेस्क्यू और SDRF ने गंगा से निकाले वाहन।

Heavy rains, जनपद हरिद्वार में आज पहली ही बरसात में कई स्थानों पर भारी बारिश के कारण हालात नियंत्रण से बाहर हो गए।
आज राजाजी टाइगर रिजर्व में सुरेश्वरी देवी मंदिर मार्ग पर नदी का जलस्तर अधिक बढ़ने से 300 यात्री सुरेश्वरी देवी मंदिर में फंस गए,Heavy rains,
समय रहते राजाजी टाइगर रिजर्व हरिद्वार रेंज की टीम ने आपदा कंट्रोल रूम से संपर्क करके एसडीआरएफ व पुलिस प्रशासन को सूचना देकर 300 आदमियों को रेस्क्यू करके नदी पार कराकर सुरक्षित बाहर निकला।
Heavy rains, जबकि भारी जल प्रवाह की चपेट में आ कर एक वाहन सफारी स्टोर्म नदी में बहकर किनारे लग गया।

वन क्षेत्र अधिकारी हरिद्वार रेंज राजाजी टाइगर रिजर्व विजेंद्र दत्त तिवारी ने अपने 20 कर्मचारी रेस्क्यू ऑपरेशन में लगाए, उनके अनुसार फिलहाल सभी यात्री सुरक्षित है ।
Heavy rains, वहीं जनपद हरिद्वार के मुख्य हरकी पैड़ी क्षेत्र से कुछ ही दूर शहर के बीचोंबीच हो कर बहने वाली बरसाती नदी जो शमशान घाट से हो कर गुजरती है सूखी नदी जिसे अब बरसाती नाला भी कहा जा रहा है, भारी बारिश के कारण उफान पर आ गई, इस नदी का बैड खनन ना होने के कारण इतना उंचा हो गया है कि लोग सूखी नदी में ही अपने वाहन खड़े कर देते हैं।
अचानक भारी वर्षा Heavy rains, से उफान पर आई नदी में कई वाहन बह कर गंगा नदी में समा गए गये।
घटना की जानकारी मिलते ही SDRF टीम अपर उपनिरीक्षक प्रवेन्द्र धस्माना के नेतृत्व में तत्काल मौके पर पहुँची।
मौके पर पहुँचकर SDRF टीम द्वारा नदी में फंसी कार को क्रेन की सहायता से बाहर निकाला। अभी तक किसी जनहानि की सूचना नही है,Heavy rains देखें वीडियो 👇

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *