हरिद्वार के पति पत्नी को ट्रक ने रौंदा, दोनों की मौत,सात साल का पुत्र हुआ अनाथ।
Husband and wife from Haridwar, both died and their seven-year-old son became an orphan.
परदेस जाने की चाहत ले गई परलोक
विदेश में नौकरी की चाहत लिए चंडीगढ़ में एजेंट से मिलने जाते हुए आज हरिद्वार निवासी पति-पत्नी को पतंजलि के पास एक ट्रक ने बुरी तरह रौंद दिया जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लाल मंदिर आर्य नगर निवासी दीपक पुत्र वीर सिंह तथा उनकी पत्नी कमलेश आज सवेरे पांच बजे अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर चंडीगढ़ में एक एजेंट से मुलाक़ात करने को ट्रेन पकड़ने रुड़की रेलवे स्टेशन जा रहे थे, बताया जा रहा है कि विदेश में नौकरी करने के लिए वीजा हासिल करने को दोनों पति-पत्नी ने चंडीगढ़ के एजेंट को कुछ पैसे भी दिए थे।
बहादराबाद से आगे पतंजलि योगपीठ और मैक्स अस्पताल के पास एक तेजी से रुड़की की ओर जाते हुए ट्रक ने दीपक की मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मार दी, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों की वहीं मौके पर ही मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि दोनों ही हरिद्वार सिडकुल की किसी फैक्ट्री में काम करते थे उनका एक सात साल का बेटा भी है।
सूत्रों का ये भी कहना है कि एजेट के माध्यम से विदेश जाने की तमन्ना सिरे ना चढ़ने के कारण ऐजेंट को दी रकम वापस लेने चंडीगढ़ जा रहे थे।
Oh my God itna dukhad hadsa Bhagwan inki atma ko Shanti De 😢😢