हरिद्वार में अवैध खनन की बलि चढ़ी पिता और दो मासूम बच्चों की जिंदगी

हरिद्वार के लक्सर कोतवाली क्षेत्र में टाडां भारामल गांव के पास भीषण सडक हादसे में पिता सहित दो स्कूली बच्चों की मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि एक बच्चे की गर्दन धड से अलग हुई बताई जा रही है।
आज मंगलवार को सुबह ज्ञान गंगा नाम से स्कूल चलाने वाले कृष्ण कांतशर्मा आयु 50 वर्ष अपने दोनों बच्चों अंकित 6 वर्ष और पुत्री श्रुति शर्मा 5 वर्ष को अपनी स्कूटी से लेकर स्कूल जा रहे थे, तभी सामने से तेज गति के साथ खनन सामग्री से ओवर लोडेड एक ट्रैक्टर ट्राली ने स्कूटी को कुचल दिया।
स्कूटी सवार कृष्ण कांतशर्मा और दोनों बच्चों की दुर्घटना में जान चली गई।
कृष्ण कांतशर्मा क्षेत्र के स्थानीय राशन डीलर भी थे।







2 thought on “हरिद्वार में अवैध खनन की बलि चढ़ी पिता और दो मासूम बच्चों की जिंदगी”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *