शिवालिक नगर से पहले राउंड की मतगणना में कांग्रेस प्रत्याशी आगे, हरिद्वार से भाजपा आगे।

Congress candidate ahead in the first round of counting from Shivalik Nagar, BJP ahead from Haridwar.

जनपद हरिद्वार, वार्डों में निर्दलीय प्रत्याशी मार रहे हैं बाजी 

हरिद्वार नगर निगम सीट पर भाजपा प्रत्याशी किरण जैसल के आगे चलने की खबर है किंतु अभी विधिवत सूचना नहीं दी गई है जबकि शिवालिक नगर से शिवालिक नगर से पहले राउंड की मतगणना में कांग्रेस प्रत्याशी महेश प्रताप सिंह तीसरे राउंड की गणना पूरी होने पर 2772 मत लेकर भाजपा प्रत्याशी राजीव शर्मा से आगे चल रहे हैं,राजीव को तीसरे राउंड में 1887 मत हासिल हुए हैं।

इस बार जनपद हरिद्वार के नगरनिकायों के वार्डों के परिणाम चौंकाने वाले सामने आ रहे हैं, निर्दलीय उम्मीदवारों की जीत ये कह रही है कि बड़े राजनैतिक दल जनता का विश्वास खो रहे हैं।

अब तक विधिवत घोषित परिणामों के अनुसार, शिवालिक नगर वार्ड 3 से निर्दलीय प्रत्याशी नूतन वर्मा ने जीत हासिल की है, यहीं शिवालिक नगर के वार्ड नं 2 से बीजेपी के पंकज चौहान ने जीत हासिल की है।
झबरेडा के वार्ड 3 से जसवीर 458 मत लेकर जीते, यहीं के वार्ड नं 2 से खुशी ने जीत हासिल की जिसके दल की जानकारी नहीं मिल सकी।
भगवानपुर से भी एक नतीजा सामने आया है यहां भी निर्दलीय प्रत्याशी किरत पाल ने 644 मत लेकर जीत दर्ज की है।अभी नतीजे आने का क्रम शुरू हो गया है जिसके देर शाम तक चलने की सम्भावना है।
हरिद्वार नगर निगम से प

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *