जजेस् ने भी दबाई दांतो तले अंगुली

बेटी डांस को और मां है बेटी को समर्पित

टीवी चैनल सोनी टीवी पर चलने वाले लोकप्रिय डांस शो इंडियाज़ बैस्ट डांसर के मंच पर इन दिनों हरिद्वार की रहने वाली हंस्वी टॉक की धमाकेदार प्रस्तुतियों ने दर्शकों और समीक्षकों आलोचकों और जजेस् को दांतों तले अंगुली दबाने पर मजबूर कर दिया है।शनिवार को टीवी पर हंस्वी टॉक की “मेरे ढोलना सुन मेरे प्यार की धुन… पर प्रस्तुति को दर्शकों और जजेस् की जबरदस्त प्रशंसा मिली, डांस प्रस्तुति के बाद भूत की उपस्थिति के नाटक ने हंस्वी की प्रस्तुति को और भी विशेष बना दिया। तीन साल की आयु से कथक नृत्यांगना हंस्वी टॉक की मां, बेटी की प्रतिभा का मोल समझ कर धामपुर बिजनौर से हंस्वी को नृत्य की शिक्षा दिलाने के लिए हरिद्वार ले आईं।हंस्वी ने हरिद्वार के ही नृत्य शिक्षक प्रदीप महाराज से नृत्य की शिक्षा ग्रहण की और छः साल प्रभाकर की शिक्षा ग्रहण की। राष्ट्रपति से बाल श्री अवार्ड हासिल करने वाली बाल कलाकार हंस्वी टॉक ने कथक में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है। हंस्वी मां के लिए और मां बेटी के लिए समर्पित है। हरिद्वार में हंस्वी टॉक की धमाकेदार सफलताओं को देखते हुए जबरदस्त उत्साह बना हुआ है और लोग इस बार इंडियाज़ बैस्ट डांसर की ट्राफी हरिद्वार आने के सपने देखने लगे हैं।

2 thought on “इंडियाज बेस्ट डांसर पर हरिद्वार की नृत्यांगना ने धमाकेदार प्रस्तुतियों से मचाई धूम, कौन है वो ?”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *