ताड़ीखेत विकास खंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में विजयी नव निर्वाचित सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों को संयुक्त मजिस्ट्रेट गौरी प्रभात ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई । ताड़ीखेत के ब्लॉक सभागार में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें ताड़ीखेत ब्लॉक की ब्लॉक प्रमुख बबली मेहरा सहित 40 क्षेत्र पंचायत सदस्यों को रानीखेत संयुक्त मजिस्ट्रेट गौरी प्रभात ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस दौरान सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने अपना परिचय दिया और अपने अपने क्षेत्रों में विकास करने की बात कही।
कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य भी मौजूद रहे। संयुक्त मजिस्ट्रेट गौरी प्रभात ने कहा कि जनता ने निर्वाचित लोगों से जो अपेक्षाएं से रखी हैं उम्मीद करती हूं कि सभी सदस्य इस पर खरा उतरेंगे ।साथ ही उन्होंने सभी नव निर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्यों को शुभकामनाएं दीं। वहीं ब्लॉक प्रमुख बबली मेहरा ने सभी का आभार जताया और कहा कि ब्लॉक की सभी सुविधाएं और सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को ग्राम सभाओं के अंतिम छोर तक पहुंचाने का प्रयास करूंगी। साथ ही उन्होंने कहा कि ब्लॉक के अंतर्गत कई गांव ऐसे हैं जहां पानी की सुविधा नहीं है, सड़क नहीं है, बच्चों के लिए स्कूल नहीं हैं मैं इन सभी समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करूंगी।
कार्यक्रम में पूर्व ब्लॉक प्रमुख सहित कई लोग मौजूद रहे ।