ज्वालापुर के ड्राइवर की ट्रक सहित खाई में गिर कर दर्दनाक मौत
Jwalapur’s driver died tragically after falling into a ditch along with his truck
देहरादून जूड्डों-लोहारी डेम के पास ट्रक खाई में गिरा
SDRF ने कडी मशक्कत से किया शव बरामद।
आज 3 जुलाई 2023 को थाना कालसी के अंतर्गत एक ट्रक 200मीटर गहरी खाई में गिर गया।
ट्रक सवार सहित खाई में गिरने की सूचना थाना कालसी से मिलने के तुरंत बाद SDRF की टीम अपर उप निरीक्षक सुरेश तोमर के निर्देशन में मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
जिला हरिद्वार के ज्वालापुर क्षेत्र का रहने वाला ट्रक चालक मीन बहादुर उम्र – 42 वर्ष पुत्र तेग बहादुर।
निवासी ज्वालापुर हरिद्वार उत्तरकाशी नमकीन की सप्लाई के लिए गया था और सप्लाई के बाद वापसी के दौरान मीन बहादुर का ट्रक अनियंत्रित होकर जुडो लोहारी डैम के पास अचानक खाई में जा गिरा।
SDRF के जांबाज जवानों की टीम ने घटनास्थल पर पहुँचकर वाहन संख्या HR 58 C 1082 को मुख्य मार्ग से लगभग 200 मीटर नीचे खाई में गिरा हुआ पाया।
SDRF टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये तत्काल रोप के माध्यम से खाई में गिरे वाहन तक पहुँच बनायी, दुर्घटना ग्रस्त ट्रक वाहन में एक ही व्यक्ति सवार था जिसकी मौके पर ही मृत्यु हो चुकी थी।
SDRF टीम द्वारा रात्रि के घनघोर अंधेरे व अत्यधिक विषम परिस्थितियों के बीच कड़ी मशक्कत करते हुए वैकल्पिक मार्ग से होते हुये घनघोर अंधेरे में, शव को खाई से बाहर निकालकर मुख्य मार्ग तक पहुँचाया और जिला पुलिस के सुपुर्द किया। देखें वीडियो:-