कलयुगी बेटे ने की बाप को छत से गिराकर मारने की कोशिश।
लाठी डंडों से मारपीट कर जान से मारने की कोशिश
हरिद्वार पुलिस ने कलयुगी बेटे को किया गिरफ्तार।
माता पिता अपने अरमानों और जरुरतों को कुचल कर अपने हिस्से का दाना दाना बच्चों पर कुर्बान करते हैं, लेकिन कलयुगी संतान दरिंदा बन कर मां बाप का जीवन ही चबा जाने पर उतारू हो जाती है।
ऐसी ही एक घटना आज हरिद्वार के
थाना भगवानपुर क्षेत्रांतर्गत सामने आई है।
एक युवक ने अपने पिता के साथ लाठी डंडों से मारपीट कर छत से नीचे गिराकर हत्या करने का प्रयास किया।
इह सम्बध में एक मुकदमा थाना भगवानपुर पर दर्ज किया गया है।
जिस पर कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम ने आज कारवाई करते हुए अभियुक्त अंकित पुत्र प्रीतम को उसके घर से धर दबोचा अकिंत पुत्र प्रीतम निवासी ग्राम मण्डवार थाना भगवानपुर के पास से पुलिस ने 1-पाइप लोहे का और 1 डन्डा बरामद किया है।
युवक को गिरफतार करने वाली पुलिस टीम में1-व0उ0नि0 सतेन्द्र सिंह,2-कानि0 परमसिंह,3-कानि0 हिमांशु चौधरी शामिल थे।