कनखल अनाथ आश्रम से भागी 2नाबालिग सहित चार युवतियां बरामद।
कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्रान्तर्गत पुलिस टीम द्वारा की जा रही संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चैकिंग के दौरान लगभग 4:00 बजे सीतापुर ज्वालापुर में पुलिस को 4 लड़कियां आते हुए दिखाई दी।
पूछने पर पता चला कि 4 में से 2 लडकियां नाबालिक हैं, उक्त लड़कियों को कोतवाली ज्वालापुर लाकर पुलिस ने परिजनों से संपर्क करने के लिए व्हाट्सएप के माध्यम से प्रचार प्रसार किया।
प्रचार करने पर पता चला कि उक्त बच्चों के संबंध में थाना कनखल में सूचना दर्ज कराई गई है।
चारों लड़कियां मात्र कनखल के आंचल आश्रम/अनाथालय जगजीतपुर से 4 लड़कियां रात्रि में भाग गई थीं, चारों लड़कियों को कोतवाली ज्वालापुर ने थाना कनखल पुलिस और आश्रम के स्टाफ को सकुशल सुपुर्द कर थाना कनखल के लिए के लिए रवाना कर दिया।