Kanwadis vandalized Scorpio, कांवड़ियों ने स्कॉर्पियो में की तोड़फोड़ , गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज, भेजे गए जेल ।
Kanwadis vandalized Scorpio, case filed under serious sections, sent to jail.
हाईवे उपद्रव मामले में हरिद्वार पुलिस की कार्यवाही वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए 5 आरोपी दबोचे।
बहादराबाद के पास हुई तोड़-फोड़ की घटना में भी तीन कांवड़िए गिरफ्तार
स्कॉर्पियो मालिक की तहरीर पर गंभीर धाराओं में मुकदमा किया दर्ज,रास्ते को लेकर हुआ था विवाद।
Kanwadis vandalized Scorpio, कांवड़ यात्रा का पहला दिन उत्पात की घटनाओं के भेंट चढ गया,कल देर रात रुड़की कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम बेलड़ा के पास हाईवे पर स्कॉर्पियो गाड़ी चालक का जल लेकर जा रहे कावड़ियों से कांवड़ मार्ग पर चलने को लेकर विवाद हो गया है ।
जिस पर कांवड़ियों ने लाठी डण्डों से स्कॉर्पियो को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया और चालक से मारपीट करते हुए जाम लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

इस घटना का एक विडियो देर रात वायरल होता हुआ वीडियो पुलिस को प्राप्त हुआ।
सूचना पर तत्काल पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर यातायात को सामान्य किया गया तथा विवाद और मारपीट कर रहे 5 कांवड़ियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
पुलिस ने चालक आशू गिरी निवासी ब्रह्मपुर को भीड़ से बचाकर उपचार व मेडिकल के लिए रुड़की सिविल अस्पताल भेजा।
रुड़की पुलिस ने स्कॉर्पियो स्वामी द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर कोतवाली रुड़की में आरोपी कांवड़ियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हे न्यायालय के समक्ष पेश किया ।
पकड़े गए कांवड़ियों के विरुद्ध मु.अ.सं. 245/25, धारा 117(2), 324(4), 126(2) BNS, पकड़े गए पांचों आरोपी गाजियाबाद के रहने वाले हैं, जो 18 से 25 साल की उम्र के है
1.मनीष पुत्र हरिद्वारी निवासी संभल थाना विजयनगर गाजियाबाद उम्र 19 वर्ष
2. अनुराग पुत्र चंद्रमोहन निवासी विजयनगर गाजियाबाद उम्र 20 वर्ष
3. अमन पुत्र दिनेश निवासी गाजियाबाद उम्र 18 वर्ष
4. अभिषेक पुत्र मनोज शर्मा निवासी विजयनगर गाजियाबाद उम्र 24 वर्ष
5. कपिल पुत्र राजू निवासी विजयनगर गाजियाबाद उम्र 19 वर्ष।
इस घटना से पूर्व थाना बहादराबाद के अंतर्गत 10 को ही समय शाम के 6 बज कर 20 मिनट पर क्रिस्टल वर्ल्ड के सामने HR 11 R 3043 brezaa गाड़ी की, जल लेकर जा रहे गंगहो के कावड़ियों को कथित रूप से साईड लग गयी, जिससे गुस्साए कावड़ियों ने उक्त गाड़ी में जम कर तोड़फोड़ की और चालक के साथ लाठी डंडों व धार दार हथियार से जान से मारने की नियत से मारपीट की गई ,साथ ही जाम लगाने का प्रयास भी किया गया।

लेकिन मौके पर थाना बहादराबाद पुलिस टीम ने बडे जतन से जो कि वायरल विडियो में भी दिखाई दे रहा है,पहुंच कर गाड़ी चालक मुकेश निवासी शामली को भीड़ से बामुश्किल बचाकर चौकी शांतरशाह भिजवा दिया ।

प्रभारी निरीक्षक बहादराबाद द्वारा मय फोर्स पहुंच कर मामला शांत कराया गया व साथ ही मौके पर पुलिस उपाधीक्षक ज्वालापुर मौजूद रहे।
पुलिस द्वारा घायल कार मालिक को उपचार व मेडिकल हेतु रुड़की सिविल अस्पताल भेजा गया ।
कार मालिक की तहरीर पर हमलावर अभियुक्त गणों के खिलाफ थाना बहादराबाद पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है, जिसके अनुसार सहारनपुर निवासी तीन व्यक्तियों को
गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की गई, गिरफ्तार अभियुक्त
1 आशु कुमार पुत्र बिजेंद्र कुमार नि0 ननौता भैंसराव थाना ननौता जिला सहारनपुर
2 ऋतिक पुत्र संजय नि मोहल्ला मोहम्मद गौरी थाना गंगोह जिला सहारनपुर
3 रविकुमार पुत्र ओम सिंह नि0 ग्राम हमजा गढ़ थाना गंगोह जिला सहारनपुर है मामले में कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में,
1 श्री नरेश सिंह राठौड़ प्रभारी निरीक्षक बहादराबाद
2 प्रदीप राठौर ssi बहादराबाद
3 उप नि0 खेमेंद्र गंगवार चौकी प्रभारी शांतरशाह
4 उप नि0 अमित नौटियाल
अपर उप नि0 करम सिंह चौहान
5 का0 अंकित
6 का0 चंदन सिंह चौहान
7 का संतोष रावत
8 का0 वीरेंद्र चौहान
9 का0 मुकेश नेगी व अन्य शामिल थे।