कांवड़ मेला 2023, सरकारी अमले के साथ हिल बाईपास पहुंचे D.M. व S.S.P.
कांवड़ मेला 2023, सरकारी अमले के साथ हिल बाईपास पहुंचे D.M. व S.S.P.
दबाव बढ़ने पर वैकल्पिक मार्ग के रूप में हिल बाईपास का किया जाएगा प्रयोग
मार्ग में दिख रही कमियों को जल्द से जल्द सही करने के लिए सम्बन्धित को दिए जा रहे निर्देश
लापरवाह पुलिस कर्मी तत्काल प्रभाव से सस्पेंड होंगे- एसएसपी
कांवड़ मेला 2023 जुलाई 2 आज कांवड़ मेले की तैयारियों के अंतिम दौर में अधिकारियों का ताबड़तोड़ दौड़ का क्रम जारी है।
परसों यानि 4जुलाई से शुरू होने वाले कांवड मेले की तैयारियों में कोई खामी बाकी न रहे इसके लिए आज जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल व एसएसपी अजय सिंह ने कांवड़ यात्रा के लिए वैकल्पिक मार्ग के रूप में हिल बाईपास का निरीक्षण किया।
इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।
मार्ग में दिख रही कमियों को जल्द से जल्द दुरुस्त करने हेतु सम्बन्धित विभागों को आदेशित किया जा रहा है।
हिल बाईपास के साथ ही अधिकारीयों ने मोती चूर रेलवे स्टेशन का भी निरीक्षण किया जहां से कांवड मेले के लिए स्पेशल ट्रेनें भी चलाई जायेंगी।
एसएसपी अजय सिंह ने मिडिया से बातचीत करते हुए कहा यदि कांवड़ मेले के दौरान कोई पुलिस कर्मी लापरवाही करता है तो तत्काल प्रभाव से उसे सस्पेंड कर दिया जायेगा, और अगर कोई बाहर से आई फोर्स से आया पुलिस कर्मी लापरवाह पाया जाता है तो उस पर भी विभागीय स्तर पर चौबीस घंटे के अंदर कारवाई कर ली जायेगी।