Kanwar Yatra, महिला कांवड़ियों ने दिया एसएसपी को आशीर्वाद और कुछ ने किया मुख्यमंत्री और व्यवस्थाओं का गुणगान, एसएसपी निकले सदभाव संजोने।
Kanwar Yatra, women Kanwadis blessed the SSP and some praised the Chief Minister and the arrangements, SSP went out to preserve harmony.
कांवड़ियों की सुरक्षा के साथ साथ यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने और वातावरण को सौहार्दपूर्ण बनाने में में जुटी हरिद्वार पुलिस।
मातहत पुलिस ऑफिसर्स संग कांवड़ पटरी पर पहुंचे SSP प्रमेन्द्र सिंह डोभाल।
कांवड़ियों और ड्यूटी पर नियुक्त पुलिस कर्मियों को बांटे शीतल पेय और फल, शांति और सद्भाव के साथ मेला संपन्न कराने पर दिया जोर।
Kanwar Yatra, हरिद्वार के एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने आज शाम अपने अधिनस्थ अन्य अधिकारियों के साथ कांवड पटरी मार्ग पर पहुंच कर पिछले तीन दिनों से तनावपूर्ण होते वातावरण को भक्तिमय और सौहार्द पूर्ण बनाने का प्रयास किया।
उन्होंने आज की झुलसती गर्मी में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों और कांवड लेकर निकले कांवड़ियों को शीतल पेय पानी और फल वितरित किए साथ ही शांतिपूर्ण यात्रा पर निकले शिवभक्त कांवड़ियों को फूल-मालाएं पहना कर पुष्प वर्षा के बीच कांवड़ियों से शांति पूर्वक मेला सम्पन्न कराने की अपील की।
शिव भोलेनाथ हर हिन्दू के निर्विवाद आराध्य है, पूरा साल सावन की प्रतीक्षा करता हर हिन्दू भोलेनाथ के रंग में रंगने का प्रयास करता है,भोले की भक्ति में डूब जाना चाहता है, किन्तु कुछ असामाजिक तत्वों के कारण सुंदर पर्व को जो दाग लगाने का प्रयास किया जाता है उससे हर जन मायूस होकर भय महसूस करता है, हालांकि उत्पात के दौरान भी श्रद्धा पूर्वक कांवड लेने आये शिवभक्त परिस्थितियों से कन्नी काट कर अपनी राह पकड़ते नजर आते हैं।
हालांकि उत्तराखंड पुलिस कांवड मेले को लेकर पहले से अपनी योजनाओं को अमली जामा पहनाती रही , अपराधी वृत्ति के लोगों को चिन्हित भी किया गया लेकिन वातावरण को खराब करने वाले तो बाहर से छद्मवेष में घुसते हैं जिनका उद्देश्य केवल और केवल श्रद्धा और आस्था को चोटिल करना ही होता है।
आज की तस्वीरें दिखा रहीं हैं कि कांवड़ियों ने एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र डोभाल को आशीर्वाद भी दिये, कुछ कांवड यात्रियों ने उत्तराखंड सरकार और मुख्यमंत्री की प्रशंसा भी की किन्तु सुंदर तस्वीरों के पीछे दूसरा पहलू भी याद रखना जरूरी है,ये प्रसन्नता का छायांकन कहीं किसी की बेचैनी को हवा देने में कामयाब न होने पाये सजग भी रहना होगा। यात्रा भी सुरक्षित हो यात्री भी और आम नागरिक भी सुरक्षित रहें, जो दूरदराज़ क्षेत्रों से ड्यूटी पर आये सुरक्षित अपने घर लौटें।,Kanwar Yatra