केदारनाथ धाम के पास दुकानों में लगी आग, कोई हताहत नहीं |
SDRF ने पाया आग पर काबू,मिली तारीफ
आज 5 सितम्बर को श्री केदारनाथ धाम के निकट दुकानों में रखे हुए सिलिंडर में गैस लीक होने से आग लग गयी
पुलिस चौकी श्री केदारनाथ द्वारा SDRF टीम को सूचित किया कि श्री केदारनाथ धाम के निकट दुकानों में रखे हुए सिलिंडर में गैस लीक होने से आग लग गयी है जिसमें राहत कार्यों SDRF टीम की आवश्यकता है।
सूचना पर SDRF टीम एडिशनल उप निरीक्षक मुकेश रावत के नेत्रत्व में मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
SDRF टीम द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुँचकर कड़ी मशक्कत करते हुए दुकानों में लगी आग पर काबू पाया व आवश्यक सामान को दुकानों से बाहर निकाला। सौभाग्य से घटना में किसी प्रकार की जनहानि नही हुई।
SDRF की तत्परता व त्वरित रेस्पॉन्स से आग पर तुरंत काबू पाए जाने से बड़ी घटना होने से टल गई, जिसकी स्थानीय दुकानदारों व श्रद्धालुओं द्वारा अत्यधिक सराहना की गई।
देखें वीडियो –