Kedarnath,गौरीकुण्ड भूस्खलन – रेस्क्यू अपडेट
अब तक 3 शव बरामद,SDRF सहित अन्य बचाव ईकाईयां लगी रेस्क्यू ऑपरेशन में।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने आपदा कंट्रोल रूम पहुंच कर ली घटना की जानकारी, और दिये बचाव कार्य तेज करने के आदेश
Kedarnath, 3 अगस्त 2023 की देर रात्रि उत्तराखंड केदारनाथ के नीचे गौरी कुंड बस स्टैंड डाट पुलिया के पास अचानक हुए भारी भूस्खलन की चपेट में आ कर 12-13 लोगों के नीचे नदी में बह जाने अथवा भारी मलबे के नीचे दबने की घटना के बाद दो दिन से चल रहा रेस्क्यू ऑपरेशन आज तीसरे दिन भी जारी है।
बीते कल 4 अगस्त को तीन शवों को बरामद करने में एसडीआरएफ को सफलता मिली थी, जबकि लगभग 11अथवा 12 लोगों का पता लगाया जाना अभी बाकी है।
Kedarnath,भूस्खलन से आये मलबे के नीचे दबे शवों को निकालना बहुत कठिन काम साबित हो रहा है शव मलबे और सरियों के नीचे बुरी तरह फंसे नजर आ रहे हैं ये तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है।
आज सुबह तड़के से ही राहत और बचाव कार्य फिर से शुरू किया जा चुका है।
SDRF के अनुसार, लापता हुए लोगों की तलाश में SDRF का सर्च एंड रेस्क्यू आपरेशन गतिमान है। कल SDRF द्वारा सर्चिंग के दौरान 3 लोगों के शव बरामद किए गए थे, जिनकी शिनाख्त की जा रही है।
आज प्रातः ही SDRF द्वारा अन्य बचाव इकाइयों के साथ पुनः सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है,Kedarnath
Kedarnath,इस बीच उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बीते दिन सचिवालय, देहरादून स्थित आपदा कन्ट्रोल रूम पहुंचकर प्रदेश भर में जारी बारिश की स्थिति व रुद्रप्रयाग जिले के गौरीकुंड में हुए हादसे में संबंध में अधिकारियों से जानकारी लेते हुए गौरीकुंड में चल रहे राहत बचाव कार्य में तीव्र गति लाने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि Kedarnath, गौरीकुंड में हुए हादसे के बाद लगातार राहत बचाव कार्य जारी है। लापता लोगों को ढूंढने हेतु सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। हादसे में मृतक एवं लापता लोगों के परिजनों से भी संपर्क किया जा रहा है। एसडीआरएफ जिला प्रशासन सभी टीमें मौके पर मौजूद हैं।
इस दौरान अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी, प्रमुख सचिव अभिनव कुमार सचिव आपदा रंजीत सिन्हा, एवं अन्य लोग मौजूद रहे,Kedarnath