Kedarnath rescue, केदारनाथ रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, आज भी एसडीआरएफ की टीम फंसे यात्रियों को निकलने में कामयाब
Kedarnath rescue, operation continues, even today SDRF team succeeded in rescuing stranded passengers
यात्रियों को लिंचोली भीमताल लाया जा रहा है, जहां से उन्हें एयरलिफ्ट किया जायेगा- मणिकांत मिश्रा
Kedarnath rescue, रेस्क्यू अपडेट श्री केदारनाथ धाम मार्ग एस0डी0आर0एफ के कमांडेंट मणिकांत मिश्रा ने बताया कि आज दिनांक 05 अगस्त 2024 को श्री केदारनाथ धाम में फंसे 250 से अधिक यात्रियों को लिंचोली से भीमबली तक सुरक्षित पहुंचाने के लिए एसडीआरएफ के 06 जवानों की एक टीम सुबह रवाना की गई है।
Kedarnath rescue, लिंचोली भीमताल से यात्रियों को एयरलिफ्ट कर सोनप्रयाग पहुंचाया जाएगा , इस दिशा में टीम अपना काम शुरू कर चुकी है, यात्रियों को केदारनाथ से लिंचोली भीमताल दुर्गम इलाकों से एसडीआरएफ के जवान कामयाब हो रहे हैं, Kedarnath rescue,