Kedarnath rescue operation, केदारनाथ रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, किसी का अपने परिजनों से सम्पर्क नहीं हो रहा तो रुद्रप्रयाग पुलिस करेगी मदद
Kedarnath rescue operation, continues, if someone is unable to contact their relatives then Rudraprayag police will help
केदारनाथ यात्रा मार्ग पर फंसे सभी यात्री सुरक्षित – उन तक पहुंच रहा है भोजन और दवाईयां- पुलिस उपाधीक्षक गुप्त काशी
हैलीकॉप्टर व मैनुअल रेस्क्यू फिर से हुआ शुरू,हेल्पलाइन नम्बर 7579257572 व 01364-233387 लापता परिजनों का विवरण करायें दर्ज।
केदारनाथ धाम यात्रा के पैदल मार्गों में विभिन्न जगहों पर फंसे यात्रियों व स्थानीय लोगों को निकाले जाने हेतु रेस्क्यू अभियान निरन्तर जारी….
Kedarnath rescue operation, आज शुरू हुए रेस्क्यू अभियान की जानकारी देते हुए पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी श्रीमती हर्षवर्द्धनी सुमन ने बताया कि आज भी रेस्क्यू कार्य लगातार जारी है। अलग-अलग स्थानों पर फंसे यात्री सुरक्षित हैं।
उन्होंने सोशल मीडिया ग्रुप पर दिये बयान में कहा कि कल की भांति आज भी लिंचोली, भीमबली, जंगलचट्टी, गौरीकुण्ड व सोनप्रयाग से रेस्क्यू कार्य निरन्तर जारी है।
पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी श्रीमती हर्षवर्द्धनी सुमन ने कहा यदि किसी का अपने परिजनों से सम्पर्क नहीं हो पा रहा है तो रुद्रप्रयाग पुलिस के हेल्पलाइन नम्बर 7579257572 व 01364-233387 पर उनका विवरण नोट करायें।
फिलहाल विभिन्न पड़ावों में रुके सभी यात्री सुरक्षित हैं तथा इन स्थानो पर प्रशासन के स्तर से भोजन, पानी एवं अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई गयी हैं।
आज प्रातःकाल से ही जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग व पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग केदारघाटी में मौजूद रहकर रेस्क्यू कार्य का नेतृत्व कर रहे हैं, Kedarnath rescue operation