केदारनाथ यात्रा,अभी जगह जगह फंसे यात्रियों को अति दुर्गम रास्तों से पार करा रहा है SDRF

Kedarnath Yatra, SDRF is helping the stranded pilgrims cross the extremely difficult routes

Kedarnath Yatra, केदारनाथ आपदा के तीसरे दिन आज फिर एक बार हुए लैंडस्लाइड के बाद पुलिस और एसडीआरएफ तथा अन्य सहयोगी दलों द्वारा तैयार किए गए वैकल्पिक मार्ग भी अब मुश्किल में आ गये हैं।

SDRF के अनुसार केदारनाथ धाम के पैदल मार्ग के किनारे नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण नदी किनारे से अब रेस्क्यू संभव नहीं है

केदारनाथ यात्रा,अभी जगह जगह फंसे यात्रियों को अति दुर्गम रास्तों से पार करा रहा है SDRF
केदारनाथ यात्रा,अभी जगह जगह फंसे यात्रियों को अति दुर्गम रास्तों से पार करा रहा है SDRF

Kedarnath Yatra, सेनानायक SDRF मणिकांत मिश्रा के अनुसार पहाड़ी मार्ग से सुरक्षित रेस्क्यू की संभावना हेतु मजबूत इरादों से SDRF की टीमें आगे बढ रही है।
बेहद दुर्गम और हौसला तोड देने वाले रास्तों पर भी एसडीआरएफ डट कर खड़ा नजर आ रहा है, तस्वीरें ससफ बयां करती है और कि इन पर चढ़ने का इरादा करना ही कितना मुश्किल है।,Kedarnath Yatra,

आज भी मुनकटिया से सोनप्रयाग के बीच पहाड़ी मार्ग से SDRF टीम द्वारा 300 श्रद्धालुओं को रास्ता पार कराया जा चुका है।अभी भी रेस्क्यू अभियान लगातार जारी है।
देखें कहां फंसे हैं कितने लोग –

➡️ त्रिजुगीनारायण से 03-04 किमी ऊपर की ओर तोसी गांव में 08 से 10 यात्रियों के फंसे होने की सूचना पर SI जितेंद्र सिंह के नेतृत्व में SDRF कि एक रेस्क्यू टीम मौके के लिए रवाना हो चुकी है।
➡️ SDRF की दूसरी टीम चिड़वासा में निरीक्षक अनिरुद्ध भंडारी के नेतृत्व में रेस्क्यू कार्य कर रही है।
➡️ SDRF की एक अन्य टीम निरीक्षक कर्ण सिंह के नेतृत्व में सोनप्रयाग व गौरीकुंड के बीच यात्रियों को निकालने में जूटी हुई है।,Kedarnath Yatra देखें वीडियो 👇

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *