Landslide, देहरादून के ग्राम जाखन में भू- धंसाव, से छः मकान ध्वस्त,15 मकान प्रभावित
Landslide in village Jakhan of Dehradun, six houses destroyed, 15 houses affected
कोई जन हानि नहीं SDRF जूटी राहत एवं बचाव कार्य में।
Landslide,आज 16 अगस्त को डाकपत्थर लांघा से लगभग 5 किमी आगे जाखन गांव में भू धंसाव हो रहा है जिससे 5 से 6 मकान ध्वस्त हो गए हैं और लगभग 15 मकान भू धंसाव से प्रभावित हुए है,
दिन के समय,Landslide भू धंसाव की घटना होने के कारण गांव के सभी लोग समय से बाहर निकल गए थे जिससे किसी प्रकार की जनहानि नही हुई।
थाना डाकपत्थर द्वारा मिली मकानों के धंसाव के बारे में SDRF को सूचित किया गया कि लांघा से लगभग 5 किमी आगे जाखन गांव में एक मकान ध्वस्त हो गया है, जहाँ रेस्क्यू हेतु SDRF टीम की आवश्यक्ता है,Landslide
सूचना पर मणिकांत मिश्रा, कमांडेंट SDRF के निर्देशानुसार पोस्ट डाकपत्थर से HC सुरेश तोमर के नेतृत्व में SDRF टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
घटनास्थल पर पहुँचकर SDRF टीम ने देखा गांव में भू धंसाव,Landslide हो रहा है जिससे लगभग 15 मकान प्रभावित हुए है, जिनमे से 5-6 मकान पूरी तरह ध्वस्त हो गए है।
SDRF टीम व स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर मौजूद गांववासियों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया गया, SDRF टीम मौके पर कड़ी नजर बनाये हुए है,Landslide
SDRF टीम में 1. ASI सुरेश तोमर,2. आरक्षी विक्रम सिंह,3. आरक्षी अमीचंद
4. आरक्षी संदीप सिंह,5. आरक्षी सुभाष
6. आरक्षी चालक विकेश शामिल रहे।
उत्तराखंड में इस बार आपदा का दौर चल रहा है
जी बिल्कुल बहुत दुखदायक है