landslide,देहरादून जाखन गांव में अब तक 9 मकान और 7 गौशालाएं ध्वस्त, भू-धंसाव से प्रभावित हैं डेढ़ दर्जन मकान।
भू-धंसाव

So far 9 houses and 7 cowsheds have been demolished in Dehradun Jakhan village, one and a half dozen houses are affected by landslides.
SDRFकमान्डेंट मणिकांत मिश्रा ने सम्भाली राहत कार्यों की कमान।

landslide, देहरादून के लांगा रोड विकासनगर में भूस्खलन की जद में आए जाखण गांव में अब तक जाखण गाँव के 9 मकान तथा 7 गौशालाये पूर्ण रूप से जमींदोज हो गयी हैं।
जिसमें कुल 16 परिवारो के 50 लोग रहते थे, घटना में किसी भी प्रकार की कोई जनहानि या पशु हानि नहीं हुई है।

16 अगस्त से रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी SDRF के राहत एवं बचाव अभियान का कमांडेंट SDRF मणिकांत मिश्रा ने मौके पर पहुंचकर जायज़ा लिया, उनके द्वारा सम्पूर्ण गांव का स्थलीय निरीक्षण कर SDRF टीमों को शीघ्रता से राहत एवं बचाव कार्यों को करने हेतु महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए गए।

SDRF कमांडेंट मणिकांत मिश्रा ने खुद सम्भाली कमान
SDRF कमांडेंट मणिकांत मिश्रा ने खुद सम्भाली कमान

कमांडेंट मणिकांत मिश्रा के नेतृत्व में राहत एवं बचाव कार्य और प्रभावी तौर पर किये जा रहे है। ।

मणिकांत मिश्रा के अनुसार दोपहर के समय हुए भूस्खलन,landslide में जाखण गाँव के 9 मकान तथा 7 गौशालाये पूर्ण रूप से जमींदोज हो गयी थी जिसमें कुल 16 परिवारो के 50 लोग रहते थे।

देहरादून जाखन गांव में भू धंसाव 9मकान 7 गौ शालाएं ज़मीं दोज
देहरादून जाखन गांव में भू धंसाव 9मकान 7 गौ शालाएं ज़मीं दोज
देहरादून जाखन गांव में भू धंसाव 9मकान 7 गौ शालाएं ज़मीं दोज
देहरादून जाखन गांव में भू धंसाव 9मकान 7 गौ शालाएं ज़मीं दोज

landslide,घटना में किसी भी प्रकार की कोई जनहानि या पशु हानि नहीं हुई हैऔर SDRF द्वारा ध्वस्त मकान में फंसे पशुओं को सुरक्षित निकालकर ग्रामवासियों के सुपुर्द कर दिया गया है।
वहीं सुरक्षा की दृष्टिगत सभी प्रभावित लोगों को उनके आवश्यक समान के साथ पछता गांव के स्कूल में बनाये राहत कैम्प में सुरक्षित तौर पर पहुंचाया दिया गया है

सेनानायक SDRF द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि SDRF की टीमें कल से ही जाखन गांव में राहत एवं बचाव कार्यों को समर्पित होकर कर रही है। प्रभावित लोगों की हर तरीके से सहायता की जा रही है।
SDRF टीमें landslide प्रभावित क्षेत्र में कड़ी नजर बनाये हुए है। किसी भी आकस्मिक स्थिति में त्वरित प्रत्यावेदन हेतु SDRF मौके पर सज है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *